टैग: फिलिस्तीन

फिलिस्तीन, पश्चिम एशिया के दक्षिणी लेवंत क्षेत्र में स्थित एक राज्य है। यह पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र का एक हिस्सा है। इसमें आधुनिक इजराइल के कुछ हिस्से और गाजा पट्टी (भूमध्य सागर के तट के साथ) और वेस्ट बैंक (जॉर्डन नदी के पश्चिम) के फिलिस्तीन क्षेत्र शामिल हैं। फिलिस्तीन की घोषित राजधानी यरूशलम है और आधिकारिक भाषा अरबी है।