Tag: लोक सभा

लोक सभा भारत के दो सदनों वाली व्यवस्था का निचला सदन है। उच्च सदन राज्य सभा है। लोक सभा के सदस्य सीधे जनता के द्वारा चुने जाते हैं। संविधान के अनुसार हर पांच साल में यह चुनाव कराए जाते हैं। लोक सभा पहुंचे विभिन्न पार्टियों के सदस्यों के संख्या बल के आधार पर यह तय होता है कि कौन सी पार्टी सत्ता संभालेगी। वर्तमान में लोक सभा में अधिकतम निर्वाचित सदस्यों की संख्या 543 हो सकती है।