Tag: जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद)

GDP यानी सकल घरेलू उत्पाद किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के विकास को मापने का एक अहम पैमाना है। सरल भाषा में समझें तो किसी देश में एक निश्चित अवधि के दौरान उत्पादित हुई सभी वस्तुओं और सेवाओं का यह कुल मौद्रिक मूल्य होता है। आमतौर किसी देश की जीडीपी को मापने के लिए एक साल की अवधि का इस्तेमाल किया जाता है। जीडीपी की गणना में मुख्यतौर पर तीन बातों को शामिल किया जाता है। ये हैं- प्रोडक्शन एप्रोच (उत्पादन), एक्सपेंडिचर एप्रोच (व्यय) और इनकम एप्रोच (आय)।