Tag: दाऊद इब्राहिम

दाउद इब्राहिम एक आतंकवादी है जो भारत से है। वह भारत से भागकर अब पाकिस्तान में छुप कर रहता है। उसका एक ठिकाना दुबई भी रहा है। वह कथित तौर पर भारत के एक संगठित अपराध सिंडिकेट डी-कंपनी का प्रमुख भी माना जाता है। यह डी कंपनी कथित तौर पर 1970 के दशक में मुंबई में बनी था। दाऊद इब्राहिम हत्या, जबरन वसूली, हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद सहित कई आरोपों में वांछित है।