Tag: चक्रवात रेमल

चक्रवात रेमल 21 मई 2024 को बंगाल की खाड़ी में बना था। यह 23 मई को तूफान में तब्दील हो गया और 25 मई को बांग्लादेश के तट से टकरा गया। तूफान ने भारी बारिश, तेज हवाओं और तूफानी लहरों को जन्म दिया, जिससे व्यापक क्षति और जानमाल का नुकसान हुआ। रेमल शब्द का अर्थ अरबी भाषा में ” रेत ” होता है। यह नाम ओमान देश द्वारा सुझाया गया था।