टैग: कैंसर

कैंसर मौजूद दौर की एक ऐसी बीमारी है, जिसका समुचित इलाज या दवा अब भी नहीं खोजा जा सका है। हालांकि, शुरुआती चरण में अगर इस बीमारी को पकड़ लिया जाए तो इलाज संभव है। कैं सर तब शुरू होता है जब एक या एक से अधिक कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से शरीर में बढ़ने लगती हैं। कैंसर कोशिकाएं शरीर में कही भी बन सकती हैं, जिनमें अंग, मांसपेशीयां, हड्डियां और रक्त भी शामिल हैं। खराब लाइफ स्टाइल, मसलन धूम्रपान या फिर केमिकल युक्त खाना, रेडिएशन आदि के संपर्क में आने या लगातार रहने से आदि से कैंसर हो सकता है।