नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सोमवार, 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोपी को जमानत देने से इंकार कर दिया है।
आरोपी ने कथित तौर पर भड़काऊ सामग्री के साथ पकड़े गए पकड़ा गया था जिसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मंगलवार (11 नवंबर) को सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील ने अदालत से कहा, “कल की घटनाओं के बाद इस मामले में बहस करने के लिए शायद यह सबसे अच्छी सुबह नहीं है।”
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
वकील सोमवार शाम को लाल किले के पास कार में हुए ब्लास्ट की ओर इशारा कर रहे थे। इसमें कम से कम 10 लोग मारे गए थे और कई अन्य लोग घायल हो गए।
जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की टीम ने सुनवाई के दौरान कहा कि स्पष्ट संदेश देने के लिए यह सबसे अच्छी सुबह है।
पीठ ने कहा कि आरोपी एक ऐसे व्हाट्सऐप ग्रुप का सदस्य था जिसका झंडा इस्लामिक स्टेट के झंडे जैसा था। पीठ ने बचाव पक्ष की ओर से दी गई दलील को खारिज कर दिया कि उसके पास से केवल इस्लामी साहित्य की जब्त किया गया था।
यह भी पढ़ें – निठारी कांड: सुप्रीम कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को अंतिम लंबित मामले में किया बरी, तुरंत रिहाई का दिया आदेश
अदालत ने कहा कि बरामद सामग्री की प्रकृति और आरोपी के ऑनलाइन संबंधों को देखते हुए उसे कड़े आतंकवाद विरोधी कानून के तहत हिरासत में रखा जाना उचित है।
पीठ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब जांचकर्ता लाल किला कार विस्फोट की जांच कर रहे हैं, जिसे संदिग्ध फिदायीन शैली का आतंकवादी हमला माना जा रहा है।
दिल्ली ब्लास्ट में कम से कम 10 लोगों की मौत
गौरतलब है कि ह्युंडाई i20 कार में हुए विस्फोट के बाद आसपास की 3-4 अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि यह कार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से कथित तौर पर जुड़ा एक कश्मीरी डॉक्टर मोहम्मद उमर चला रहा था।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में पूछताछ कर रही हैं। विस्फोट के कुछ घंटो बाद गुरुग्राम पुलिस ने एक व्यक्ति से पूछताछ की जिसके नाम पर वाहन पंजीकृत था।
यह भी पढ़ें – Delhi Blast: थिंपू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, राजनाथ सिंह ने भी दी कड़ी चेतावनी
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को आतंकी हमला और एक साजिश के रूप में मानते हुए एफआईआर दर्ज की है। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने एक हाई लेवल मीटिंग की जिसमें केंद्रीय गृह सचिव, आईबी प्रमुख, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एनआई के डीजी शामिल हैं।
इस हमले के बाद देशभर में सुरक्षा संबंधी अलर्ट जारी किए गए हैं। वहीं, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन और आसपास के इलाकों हाई अलर्ट है। यहां आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

