Homeमनोरंजनसुनीता ने कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है, बोले गोविंदा के मैनेजर-...

सुनीता ने कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है, बोले गोविंदा के मैनेजर- एक्टर को लेकर कुछ अजीब हरकतें कर रही हैं

मुंबईः अभिनेता गोविंदा के तलाक को लेकर तमाम तरह की अफवाहें हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पत्नी सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी दाखिल कर दी है और मामले से संबंधित कानूनी दस्तावेज भी भेजे हैं।

अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी देने की खबरें लोगों का ध्यान खींचने के लिए फैलाई हैं। अभिनेता परिवार की देखभाल में कोई कमी नहीं रखते हैं। 

सुनीत ने कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा हैः मैनेजर

सुनीता के अलगाव के लिए अर्जी देने की खबरों के बीच अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा कि गोविंदा ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है।

उन्होंने कहा, “यह खबर हर जगह फैल रही है, इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं। हां, उन्होंने (सुनीता) कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है। मुझे इसकी जानकारी है। हालांकि, इस बारे में ठोस जानकारी नहीं है कि यह क्या है। कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं आया है।”

‘गोविंदा को लेकर अजीब हरकतें कर रही हैं सुनीता’

मैनेजर ने यह भी कहा कि सुनीता पिछले कुछ दिनों से गोविंदा को लेकर अजीब हरकतें कर रही हैं, जिससे दर्शकों में गोविंदा के प्रति उत्सुकता बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा, “आपने देखा होगा कि कुछ न कुछ अजीब चीजें सामने आ रही हैं। सुनीता जी ने गोविंदा के बारे में कुछ न कुछ कहा है। जैसे कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग या डांस सिखाया है।”

मैनेजर ने कहा, “गोविंदा ज्यादातर समय बंगले में रहते हैं, जबकि सुनीता फ्लैट में रहती हैं, लेकिन जब सुनीता और उनके परिवार की देखभाल की बात आती है, तो अभिनेता की ओर से कोई कमी नहीं होती है। ऐसा नहीं है कि परिवार की देखभाल के मामले में गोविंदा की ओर से कोई कमी है। गोविंदा सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह दूसरों और अपने परिवार के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।”

राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने के कारण व्यस्त रहते हैं गोविंदा

उन्होंने बताया, “गोविंदा अपने बंगले में रहते हैं। ज्यादातर समय वे वहीं रहते हैं। गोविंदा एक राजनीतिक पार्टी में काम करते हैं, वे मंत्रालय में हैं और सरकार से जुड़े हुए हैं, इसलिए उनका व्यस्त रहना और दूसरी जगहों पर भी समय बिताना स्वाभाविक है। गोविंदा अपने घर आते-जाते रहते हैं।”

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version