ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC चैंपियन बना दक्षिण अफ्रीका, 27 साल बाद टीम ने जीती ICC ट्रॉफी

WTC के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया (SA vs Aus) को 5 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। कप्तान बावुमा ने 66 और एडेन मार्करम ने 136 रनों की पारी खेली।

wtc champion south africa by defeating australia 5 wickets in lords stadium temba bavuma aiden markram historical innings

दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी Photograph: (आईएएनएस)

लंदनः विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया (SA vs Aus) को पांच विकेट से हराकर खिताबी जीत हासिल की है। टेंबा बावुमा की कप्तानी में अफ्रीका की टीम ने लॉर्ड्स मैदान पर इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी (ICC) का कोई खिताब 27 साल बाद जीता है। इससे पहले साल 1998 में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब पहली बार अपने नाम किया है। दक्षिण अफ्रीका WTC का खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया यह खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। 

खिताबी मुकाबले की दूसरी पारी में एडेन मार्करम ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। वहीं, कप्तान टेंबा बावुमा ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। एडेन मार्करम ने दूसरी पारी में 136 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान मार्करम ने 14 चौके जडे़। मार्करम को उनकी शानदार पारी के लिए इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले मार्करम तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड कर चुके हैं। वहीं, कप्तान बावुमा ने दूसरी पारी में 66 रनों की पारी खेली। बावुमा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके जड़े। 

क्या रहा मैच का हाल?

फाइनल मुकाबला 11-15 जून को खेला जाना था और 16 जून रिजर्व डे रखा गया था। हालांकि, मैच चार दिन में ही समाप्त हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 56.4 ओवर में 212 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्यू वेबस्टर ने बनाए। वेबस्टर अपना तीसरा ही मुकाबला खेल रहे थे। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी खेली। बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। 

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में कगिसो रबादा ने सर्वाधिक पांच और मार्को जानसन ने 3 विकेट झटके। वहीं, केशव महाराज और एडन मार्करम ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। 

हालांकि, पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका कुछ खास नहीं कर सकी और ऐसा लगने लगा था कि वह मैच में पिछड़ गई है। दूसरी पारी में शतक जमाने वाले एडन मार्करम पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे और मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 138 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में सर्वाधिक रन डेविड बेडिंघम ने बनाए। उन्होंने 45 रन बनाए। वहीं, कप्तान बावुमा ने भी पहली पारी में 36 रन बनाए थे। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क को 2 और जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला। 

मार्करम और बावुमा ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से 74 रन पीछे थी। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहा। हालांकि, बाद में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। स्टार्क ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। इस यादगार पारी में स्टार्क ने पांच चौके जड़े। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 43 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलती ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 207 रन बना सकी।

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबादा ने चार और लुइस एंगिडी ने तीन विकेट झटके। वहीं, मार्को जानसन, वियान मल्डर और मार्करम को एक-एक विकेट मिला। 

अब दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जीत के लिए चाहिए थे 282 रन। दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 9 रन के स्कोर पर पहला विकेट रियान रिकेल्टन के रूप में गिरा। दूसरा विकेट 70 रन के स्कोर पर गिरा। फिर क्रीज पर आते हैं कप्तान टेंबा बावुमा और दूसरे छोर पर थे सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम। दोनों बल्लेबाज चट्टान की तरह क्रीज पर टिके रहे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के हौसलों को पस्त कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़े और यहां से मैच पर पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका ने कब्जा जमा लिया था। तीसरा विकेट टेंबा बावुमा के रूप में 217 रन पर गिरा। मार्करम अंत तक क्रीज पर टिके रहे और 276 रन के स्कोर पर आउट हुए जब टीम को जीत के लिए सिर्फ छह रन चाहिए थे। दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ ही 27 साल का सूखा खत्म कर दिया है।। टेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है। 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन और जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया।

गौरतलब है कि भारतीय टीम दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची। हालांकि, जीत नहीं दर्ज कर सकी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मुकाबला 18-23 जून के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने एक बार फिर जगह पक्की की थी और सामने थी आस्ट्रेलिया। भारतीय टीम इस बार भी यह खिताब अपने नाम नहीं कर सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 208 रनों से जीता था। इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड। हेड ने मुकाबले की पहली पारी में 163 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, स्टीव स्मिथ ने भी पहली पारी में 121 रन बनाए थे। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article