नई दिल्लीः विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की इच्छा जताई थी। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री के दिए गए बयान ने एक बार फिर से नई चर्चा को जन्म दिया है। रवि शास्त्री ने यह भी कहा है कि अगर उनके हाथ में होता तो वे विराट को फिर से टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का मौका देते।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के साथ हुई टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की थी। इसके लिए विराट कोहली ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति से इसकी चर्चा भी की थी लेकिन चयन समिति ने कोहली की जगह पर शुभमन गिल को दीर्घकालिक कप्तान के रूप में चुना।
रवि शास्त्री ने क्या कहा?
सोनी लिव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रवि शास्त्री ने कहा कि "अगर मेरा इसमें कोई हाथ होता तो मैं आस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद ही उन्हें कप्तान बना देता। "
गौरतलब है कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से बीते महीने अलविदा कह दिया था। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैच खेले। इस दौरान कोहली ने 210 पारियों में 9,230 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में कोहली का औसत 46.85 रहा। उनके खाते में 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में कोहली का बेस्ट स्कोर 254 है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 7 बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है।
कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। इससे कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया।
भारत का इंग्लैंड दौरा
शास्त्री ने सोनी लिव से बात करते हुए कहा, "विराट ने टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा की है जो दुखद है क्योंकि वह एक महान खिलाड़ी हैं। एक महान खिलाड़ी। जब आप खेलते हैं तभी लोगों को सही मायने में पता चलता है कि आप कितने बड़े खिलाड़ी थे। आंकड़े न्याय नहीं करते - यह उनके खुद को पेश करने के तरीके के बारे में है खासकर टेस्ट मैच क्रिकेट के एक राजदूत के रूप में खासकर विदेशों में। जिस तरह से उन्होंने लॉर्ड्स में खेला, और उनकी टीम ने कैसे चीजों को बदल दिया - यह अवास्तविक था। और मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा था।"
RAVI SHASTRI ON VIRAT KOHLI'S RETIREMENT:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 11, 2025
"If I had anything to do with it, I would've made Virat captain straightaway after BGT". pic.twitter.com/J4vG2i8HV6
उन्होंने आगे कहा "मुझे दुख है कि वह अचानक इस तरह चले गए। मुझे लगता है कि इसे बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था, शायद अधिक संवाद के साथ।"
भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए रवाना हो चुकी है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से हो रहा है। इसका पहला मुकाबला 20 जून से 24 जून तक खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 2-6 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इसका तीसरा मुकाबला 10-14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। चौथा मुकाबला 23-27 जुलाई के बीच खेला जाएगा। वहीं, पाँचवाँ मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा।