अंडर-19 विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय टीम

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम में वैष्णवी और त्रिशा ने शानदार प्रदर्शन किया है।

एडिट
Under 19 World Cup, ind vs ban

अंडर-19 विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीत दर्ज की है। फोटोः आईएएनएस

कुआलालंपुर: वैष्णवी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए, जबकि जी त्रिशा ने शानदार 40 रन बनाए, जिससे भारत ने रविवार को ब्यूमास ओवल में बांग्लादेश पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज करके 2025 आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी अजेय बढ़त बरकरार रखी।

कुआलालंपुर में बारिश के कारण खेल के दिन में दूसरी बार बारिश की आशंका थी, इससे पहले श्रीलंका-स्कॉटलैंड का मुकाबला भी इन्हीं कारणों से रद्द हो गया था। लेकिन मौसम ने दया दिखाई और सुनिश्चित किया कि भारत और बांग्लादेश को पूरा मैच खेलने को मिले।

बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए मजबूर करते हुए, गत चैंपियन भारत ने उन्हें 20 ओवरों में 64/8 पर सीमित करने में कामयाबी हासिल की, जिसका श्रेय वैष्णवी को जाता है जिन्होंने 3-15 विकेट लिए, जबकि त्रिशा, शबनम शकील और जोशीता वीजे ने एक-एक विकेट लिया। बांग्लादेश के लिए, केवल कप्तान सुमैया अख्तर (नाबाद 21) और जन्नतुल मौआ (14) ही दोहरे अंक में पहुंचने वाली एकमात्र बल्लेबाज थीं।

त्रिशा ने खेली 40 रनों की पारी

भारत की तरफ से त्रिशा के 31 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 40 रनों की तेज पारी की बदौलत, भारत का लक्ष्य और आसान हो गया और केवल 7.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत ने खेल की शानदार शुरुआत की क्योंकि शबनम, जोशीता और वैष्णवी ने क्षेत्ररक्षकों के साथ मिलकर सुनिश्चित किया कि दसवें ओवर के अंत तक बांग्लादेश 23/5 पर रहे।

हालांकि सुमैया और जन्नतुल ने छठे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की, लेकिन वैष्णवी ने 17वें ओवर में सादिया अख्तर को आउट करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे बांग्लादेश 20 ओवरों में 64/8 के स्कोर पर पहुंचने में सफल रहा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए, त्रिशा ने शुरुआत से ही निशिता अख्तर निशि को तीन चौके लगाकर बांग्लादेशी गेंदबाजी पर हमला बोल दिया। जी कमलिनी को तीन रन पर आउट करने के बावजूद, त्रिशा ने लेग-साइड और डाउन द ग्राउंड क्षेत्र में लगातार चौके लगाए।

हालांकि वह लक्ष्य तक पहुंचने से चार रन पहले डीप में आउट हो गईं, लेकिन सानिका चालके (नाबाद 11) और कप्तान निकी प्रसाद (नाबाद पांच) ने सुनिश्चित किया कि भारत आसानी से घर पहुंच जाए। सेमीफाइनल में जगह पक्की होने के साथ, भारत मंगलवार को उसी स्थान पर स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना अंतिम सुपर सिक्स मैच खेलेगा।

संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश 64/8 (सुमैया अख्तर 21 नाबाद, जन्नतुल मौआ 14; वैष्णवी शर्मा 3-15, जोशीता वीजे 1-6) भारत 7.1 ओवर में 66/2 (जी त्रिशा 40, सानिका चालके 11 नाबाद; हबीबा इस्लाम पिंकी 1-15, अनीसा अख्तर सोबा 1-29) से आठ विकेट से हार गया

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article