क्रिकेट के मैदान पर रोमांच और ड्रामा की बात करें तो रन चेज से बढ़कर कुछ नहीं होता। जब एक टीम लक्ष्य का पीछा कर रही होती है, तब दर्शकों की सांसें थम जाती हैं। हर गेंद, हर रन, हर पल निर्णायक हो जाता है। आईपीएल के 17वें संस्करण के 39वें मैच में भी यही देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच खेले गए मैच में लक्ष्य का पीछे करते हुए एलएसजी के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की सनसनीखेज पारी ने एक नया रोमांच पैदा कर दिया था।

लक्ष्य का पीछे करने उतरी लखनऊ की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। स्टोइनिस 63 गेंदों में 124 रन बनाकर नाबाद रहे और एलएसजी ने 211 रनों के लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। आईपीएल इतिहास में कई ऐसे रन चेज देखने को मिले हैं जिन्होंने दर्शकों को चौंका दिया और रिकॉर्ड बनाए। आज हम उन 5 सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर पर नजर डालेंगे जो रन चेज के दौरान हासिल किए गए थे।

मार्कस स्टोइनिस ने पॉल वाल्थाटी का रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल इतिहास में रन चेज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर मार्कस स्टोइनिस का है। 23 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एलएसजी के ऑल-राउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने रन चेज मामले में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (124) रन बनाए। यह रन बनाने के लिए स्टोइनिस ने सिर्फ 63 गेंद खेली। उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। स्टोइनिस ने इसके साथ पॉल वाल्थाटी के रिकॉर्ड को पछाड़कर आईपीएल इतिहास में अपना नाम पहले नंबर पर दर्ज करा लिया है।

इस रिकॉर्ड के मामले में पॉल वाल्थाटी अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पॉल ने साल 2011 में नाबाद 120 रन बनाए थे। उन्होंने यह अविस्मरणीय पारी सीएसके के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए खेली थी। गौरतलब बात है कि पॉल ने भी सिर्फ 63 गेंद में ही यह रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौकों और 2 छक्के जड़े थे।

इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं वीरेंद्र सहवाग। वीरेंद्र सहवाग ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 56 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 119 रनों की उनकी शानदार पारी खेली थी। सहवाग की इस पारी की बदौलत डीसी को जीत मिली थी।

आईपीएल इतिहास में रन चेज का चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर संजू सैमसन के नाम दर्ज है। 2021 में संजू ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई डब्ल्यूएस (अब मुंबई इंडियंस) के खिलाफ 63 गेंदों में 119 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। संजू की इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

इस सूची में पांचवें सबसे बड़े स्कोरर हैं-शेन वॉटसन।  आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वॉटसन की 57 गेंदों में नाबाद 117 रन की पारी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। शेन वॉटसन मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

रन चेज के दौरान आईपीएल इतिहास में 5 सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर इस प्रकार हैं:

124* - स्टोइनिस (एलएसजी) बनाम सीएसके, चेन्नई (2024)
120* - पॉल वाल्थाटी (पीबीकेएस) बनाम सीएसके, मोहाली (2011)
119 - वीरेंद्र सहवाग (डीसी) बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद (2011)
119 - संजू सैमसन (आरआर) बनाम पीबीकेएस, मुंबई डब्ल्यूएस (2021)
117* - शेन वॉटसन (सीएसके) बनाम SRH, मुंबई WS, (2018, फाइनल)

आईपीएल के शीर्ष 10 व्यक्तिगत स्कोर बल्लेबाज

#खिलाड़ीटीमरनखिलाफदिनांक
1क्रिस गेलआरसीबी175*वॉरियर्स23-अप्रैल-2013
2ब्रेंडन मैकुलमकेकेआर158*आरसीबी18-अप्रैल-2008
3क्विंटन डी कॉकएलएसजी140*केकेआर18-मई-2022
4एबी डिविलियर्सआरसीबी133*एमआई10-मई-2015
5लोकेश राहुलकिंग्स इलेवन132*आरसीबी24-सितम्बर-2020
6एबी डिविलियर्सआरसीबी129*गुजरात लायंस14-मई-2016
7शुबमन गिलजीटी129एमआई26-मई-2023
8क्रिस गेलआरसीबी128*डेयरडेविल्स17-मई-2012
9ऋषभ पंतडेयरडेविल्स128*एसआरएच10-मई-2018
10मुरली विजयसीएसके127आरआर03-अप्रैल-2010