टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 17 साल का सूखा खत्म करने की चुनौती...रिंकू सिंह-शुभमन पहले 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं

एडिट
Team India announced for T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

बीसीसीआई की ओर से टी20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिली है। वहीं, रिंकू सिंह का नहीं चुना जाना कई फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला है। शुभमन गिल को भी शीर्ष 15 खिलाड़ियों में नहीं रखा गया है। उन्हें रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप इसी साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। संजू सैमसन और ऋषभ पंत टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल किए गए हैं।

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के उपकप्तान

बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को टीम की घोषणा की गई। साथ ही यह बताया गया कि वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम की कमान संभालेंगे। रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की बाएं हाथ की स्पिन तिकड़ी टीम में शामिल है। इसके अलावा एक और स्पिनर युजवेंद्र चहल भी टीम में हैं। चयनकर्ताओं ने केवल तीन तेज गेंदबाज चुने हैं। वे हैं- जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह। इसके अलावा शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान को बतौर रिजर्व रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

17 साल का सूखा खत्म कर सकेगी टीम इंडिया?

भारत को टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, जबकि 9 जून को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। भारत ने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के बाद कुल तीन टी20 श्रृंखलाएं (ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान) खेली हैं जबकि इस समय भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं।

टी20 विश्व कप का पहली बार आयोजन 2007 में साउथ अफ़्रीका में किया गया था। भारतीय टीम ने तब फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर इस ट्रॉफी को हासिल किया था। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप को कभी अपने नाम नहीं कर पाई। भारत 2014 में फाइनल में भी पहुंचा था लेकिन उसे श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। जबकि 2016 में भारत को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज और 2022 में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी। यह दोनों विश्व कप भारत को सेमीफाइनल हराने वाली टीमों ने जीता।

पिछले टी20 विश्व कप के बाद से ही रोहित और विराट कोहली ने एक वर्ष तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय नहीं खेला था। पिछले साल वेस्टइंडीज़ में हुई टी20 श्रृंखला में भी यह दोनों भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि जनवरी महीने में इन दोनों ही खिलाड़ियों की टी20 प्रारूप में वापसी हुई और रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शतक भी लगाया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article