Ind vs Eng: लॉर्ड्स में बार-बार गेंद बदलने को लेकर भड़के सुनील गावस्कर, गिल का किया समर्थन

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लॉर्ड्स में बार-बार गेंद बदलने को लेकर ब्रिटिश मीडिया की आलोचना की। उन्होंने भारतीय टीम और कप्तान शुभमन गिल का समर्थन किया।

sunil gavaskar defends shubman gill and team india on changing dukes ball issue against england at lords

सुनील गावस्कर ने कप्तान गिल का किया समर्थन Photograph: (बोेले भारत डेस्क)

लॉर्ड्सः भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच लॉर्ड्स मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ड्यूक गेंद पर सभी की नजरें टिकी रहीं। इस दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जब भारतीय टीम की तरफ से बार-बार गेंद बदलने की मांग की गई। कप्तान शुभमन गिल इसको लेकर नाराज नजर आए और बार-बार अंपायरों से गेंद बदलने का आग्रह किया। इस पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी भड़के और कप्तान गिल का समर्थन किया। 

दूसरे दिन के पहले सत्र में बार-बार गेंद के आकार को लेकर भारतीय टीम द्वारा सवाल उठाए गए। कुछ पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों ने भी भारतीय टीम के बार-बार गेंद बदलने के आग्रह को लेकर आलोचना की। वहीं, ब्रिटिश मीडिया ने भी गिल एंड कंपनी की आलोचना की।

सुनील गावस्कर ने गिल और भारतीय टीम का किया समर्थन 

सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम और शुभमन गिल का समर्थन किया है। ऑन-एयर बोलते हुए उन्होंने कहा "यहां से भी आप देख सकते हैं कि गेंद 10 ओवर पुरानी नहीं है, बल्कि 20 ओवर पुरानी गेंद है। अगर ऐसा भारत में होता...जहां बदली गई गेंदों जैसी पर्याप्त गेंदें नहीं होती तो ब्रिटिश मीडिया जरूर इसका बतगंड़ बना देता।"  

स्काई स्पोर्ट्स के बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी ड्यूक्स गेंद के साथ एक 'गंभीर समस्या' की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा "ड्यूक्स गेंदों के साथ एक गंभीर समस्या है - दोनों कप्तानों ने खेल से पहले इसको लेकर बात की और इस सत्र में इसे दो बार बदला गया। लेकिन मुझे लगता है गेंद बहुत बार बदली जाती है। मुझे लगता है हम क्रिकेट गेंदों को लेकर थोड़े ज्यादा ही लापरवाह हो रहे हैं, और 80 ओवरों के लिए एकदम सही परफेक्ट गेंद रखने के आदी हो रहे हैं।" 

आसानी से नई गेंद खेल लेते थे सलामी बल्लेबाज

उन्होंने कहा खेल के इतिहास में क्रिकेट की गेंद पुरानी और मुलायम हो जाती है। पीढ़ियों पहले की बात करें तो सलामी बल्लेबाज नई गेंद को आसानी से खेल लेते थे। बुमराह पहले घंटे में खेलने लायक नहीं थे और उनके पास ड्यूक्स गेंद थी जो कुछ कर रही थी।  

नासिर ने आगे कहा "मैंने अपने लैपटॉप से कम्युनिकेशन बॉक्स के पीछे देखा और सोचा, 'वे गेंद बदल रहे हैं?' आप ऐसी गेंद क्यों बदलेंगे जो कुछ कर रही हो? जब आपके पास कुछ है तो उसी पर टिके रहो! उन्होंने ऐसा नहीं किया।"     

इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जहां जो रूट ने शतक जड़ा तो वहीं भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा नीतीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला। 

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 145 रन पर तीन विकेट है। यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हुए तो करुण नायर भी 40 रन बनाकर चलते बने। वहीं, कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 53  और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article