एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास

एंजेलो मैथ्यूज जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए "जब और जैसे मेरे देश को जरूरत होगी" उपलब्ध रहेंगे।

Angelo Mathews

Photograph: (IANS)

कोलंबो: श्रीलंका के आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है लेकिन वह सीमित ओवर क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे। मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और 119 टेस्ट मैच खेलने के बाद वह संन्यास लेंगे। 
 
एंजेलो मैथ्यूज जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह घोषणा करते हुए कहा कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए "जब और जैसे मेरे देश को जरूरत होगी" उपलब्ध रहेंगे।

हालांकि, मैथ्यूज को लगभग एक साल से किसी भी सीमित ओवर मैच के लिए श्रीलंका टीम में शामिल नहीं किया गया है। फिर भी, गॉल में होने वाला यह आगामी टेस्ट उनके टेस्ट करियर का 119वां और अंतिम मुकाबला होगा। मैथ्यूज ने 2009 में टेस्ट डेब्यू किया था और तब से वह श्रीलंकाई टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं।

श्रीलंका का टेस्ट कार्यक्रम अब लगभग एक साल तक बहुत सीमित रहने वाला है, और 38वें जन्मदिन की दहलीज पर खड़े मैथ्यूज ने इस प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला किया है।

34 टेस्ट में श्रीलंका के लिए कप्तानी

मैथ्यूज ने श्रीलंका की कप्तानी 34 टेस्ट मैचों में की, जिनमें 2014 में हेडिंग्ले में मिली ऐतिहासिक जीत शामिल है, जहां उन्होंने दूसरी पारी में 160 रनों की यादगार पारी खेली थी।

एक बल्लेबाज के रूप में, उन्होंने अब तक 8167 रन बनाए हैं, जो श्रीलंका की ऑल-टाइम लिस्ट में उन्हें तीसरे स्थान पर रखता है। उनसे ऊपर हैं कुमार संगकारा (12,400) और माहेला जयवर्धने (11,814)। उनके नाम अब तक 16 टेस्ट शतक हैं और उनका टेस्ट औसत 44.62 है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article