मैनचेस्टर: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज के बीच एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे इंग्लैंड में खेली गई किसी टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। गिल ने ये उपलब्धि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर चौथे टेस्ट के चौथे दिन हासिल की।
गिल खेल के पांचवें दिन 103 रन बनाक आउट हुए। गिल से पहले इंग्लैंड में खेली गई किसी एक टेस्ट सीरीज में बतौर एशियाई सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम था। 2006 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर यूसुफ ने चार मैच खेले थे और 631 रन बनाए थे। गिल ने शनिवार को ही यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब उन्होंने दिन के खेल के दूसरे सत्र में 13 रन का आंकड़ा छुआ था।
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
शुभमन गिल- 722 रन (4 मैच)
मोहम्मद यूसुफ- 631 रन (4 मैच)
राहुल द्रविड- 602 (4 मैच)
विराट कोहली- 593 रन (5 मैच)
सुनील गावस्कर- 542 रन (4 मैच)
गिल SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में खेली गई टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। SENA देशों में खेली गई टेस्ट सीरीज में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का पिछला रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था।
कोहली ने 2014-15 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया) संस्करण में चार मैच खेले और 692 रन बनाए थे। गिल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन के खेल के तीसरे सत्र के दौरान कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था।
टेस्ट सीरीज में 700 रन
गिल ने एक और खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वे गावस्कर और यशस्वी जायसवाल के बाद किसी टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 2024 की भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के दौरान, जायसवाल ने पांच मैच खेले और कुल 712 रन बनाए थे। हालांकि, गिल उनसे आगे निकल चुके हैं। उन्होंने अभी तक 4 मैचों में 722 रन बना लिए हैं।
डॉन ब्रैडमैन के साथ शुभमन गिल
चौथे टेस्ट में शुभमन गिल ने बतौर भारतीय कप्तान सीरीज का अपना चौथा शतक भी जड़ा। इसी के साथ गिल अब सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के साथ एक ही सीरीज में चार शतक लगाने वाले टेस्ट इतिहास के तीसरे कप्तान भी बन गए हैं।
कप्तान के तौर पर पहली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
सर डॉन ब्रैडमैन- 810 रन (ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ- 1936/37 में)
शुभमन गिल- 722 रन, इंग्लैंड के खिलाफ
ग्रेग चैपल- 702 रन, (ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज)- 1975/76 में
क्लाइव लॉयड- 636 रन, (वेस्टइंडीज बनाम भारत)- 1974/75
पीटर मे- 582 रन (इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका)- 1955