Photograph: (IANS)
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बारिश से बाधित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच में देरी हुई और इसे घटाकर 14-14 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने 26 गेंदों पर 50 रनों की आक्रामक पारी खेली और आरसीबी को नौ विकेट पर 95 रन तक पहुंचने में मदद की।
इसके बाद आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की और 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हालांकि उनकी ये गेंदबाजी पंजाब किंग्स को 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकी। नेहल वढेरा ने पंजाब के लिए 19 गेंदों पर 33 रनों की तेज पारी खेली।
बहरहाल, हार के बावजूद, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार एक व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर आईपीएल इतिहास में 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए।
रजत पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
पाटीदार ने केवल 30 पारियों में आईपीएल में 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया। इस मामले में उनसे आगे गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन हैं जिन्होंने 25 पारी में ये कारनामा किया था। पाटीदार ने सचिन तेंदुलकर और रुतुराज गायकवाड़ (दोनों ने 31 पारियाँ) और तिलक वर्मा (33 पारियाँ) को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
खास बात ये भी है कि पाटीदार आईपीएल इतिहास में 35 से अधिक की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1000 रन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने।
इन सबके बीच शुक्रवार की हार के बाद आरसीबी सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है। वहीं, दूसरी ओर पंजाब किंग्स सात मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज करते हुए 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। आरसीबी का सामना रविवार को मुलनपुर में पंजाब किंग्स से होगा।