आईसीसी रैंकिंग से बाहर हुए विराट और रोहित Photograph: (आईएएनएस)
मुंबईः ICC ने बुधवार (20 अगस्त) को वनडे रैंकिंग की सूची जारी की है, इसमें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है। इससे दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक इस घटनाक्रम को लेकर हैरान हैं। इस घटनाक्रम के एक हफ्ते पहले रोहित दूसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर थे।
20 अगस्त को दोनों में कोई भी खिलाड़ी शीर्ष 100 में शामिल नहीं है। ऐसे में इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम कयासबाजी लगने लगी हैं। इसको लेकर तमाम अटकलें इस वजह से भी हो रही हैं क्योंकि दोनों खिलाड़ी अभी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।
तकनीकी गड़बड़ी भी हो सकती है
ऐसा भी संभव हो सकता है कि आईसीसी की रैंकिंग प्रणाली में किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ हो क्योंकि दोनों खिलाड़ियों पर कोई औपचारिक सेवानिवृत्ति या निष्क्रियता नियम लागू नहीं होता।
रोहित और कोहली दोनों ने अपना आखिरी मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान फाइनल मुकाबले में खेला। दोनों ने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया।
रोहित ने फाइनल मुकाबले में 76 रनों की पारी खेली जिसने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने में मदद की। कोहली ने भी इस टूर्नामेंट के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए अच्छे रन बनाए थे।
रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर थे
बीते हफ्ते तक रोहित दूसरे स्थान पर थे और गिल पहले स्थान पर। वहीं, विराट कोहली चौथे स्थान पर थे। आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग के मुताबिक, रोहित का नाम हटने के बाद अब पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं वहीं, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल हैं। चौथे स्थान पर श्रीलंका के चेरिथ असलंका हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया पर अब इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और यूजर्स और प्रशंसक अपने-अपने विचार लिख रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ये सवाल भी उठा रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को रैंकिंग से क्यों बाहर किया गया? इसके पीछे की क्या वजह रही।