माइकल ने कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं उठाई इसलिए...रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को दिया करारा जवाब

That's why Michael never lifted the ICC trophy... Ravi Shastri gave a befitting reply to the former England captain

रवि शास्त्री व माइकल वॉन। फोटोः आईएएनएस

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व कप्ता माइकल वॉन को करारा जवाब दिया है जिन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के आयोजकों पर सवाल उठाया था। बारबाडोस में दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ भारत के टी20 विश्व कप का फाइनल जीतने के बाद वॉन ने आयोजकों पर भारत का पक्ष लेने का आरोप लगाया था।

वॉन का कहना था कि अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल से पहले परेशानी हुई थी। टूर्नामेंट के सुपर आठ मैच जीतने के बाद उन्हें त्रिनिदाद जाने वाली फ्लाइट में 4 घंटे की देरी हुई। इसकी वजह से उन्हें अभ्यास करने और मैदान को समझने का बिलकुल समय नहीं मिला।

वॉन का ये भी कहना है कि पूरे टूर्नामेंट का कार्यक्रम भारत को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया था। ये आरोप उन्होंने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लगाए। उन्होंने लिखा,"अफगानिस्तान तो सेमीफाइनल में पहुंचा ही था, मगर फ्लाइट में देरी की वजह से उन्हें अभ्यास का मौका नहीं मिला। ये खिलाड़ियों के सम्मान का अनादर है।"

वॉन ने आयोजकों पर भारत के हिसाब से शेड्यूल बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि "असली सेमीफाइनल तो गुयाना में होना चाहिए था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट को भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये बाकी टीमों के साथ नाइंसाफी है।"

रवि शास्त्री ने क्या जवाब दिया:

माइकल वॉन के इन आरोपों पर उनकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाएं हुईं। अब वॉन के आरोपों पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उन्होंने खुद कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं उठाई। इसलिए उन्होंने आईसीसी पर भरोसा नहीं हो रहा। टाइम्स नाउ से बात करते हुए रवि शास्त्री ने आगे कहा कि माइकल जो चाहे बोलें, भारत में कोई ध्यान नहीं देता। उन्हें पहले इंग्लैंड टीम को सुधारने की सलाह देनी चाहिए, जिन्हें भारत ने सेमीफाइनल में 68 रन से हराया था।

शास्त्री ने ये भी कहा कि भारत तो हमेशा चैंपियन बनता रहा है, इंग्लैंड ने भले ही दो बार जीता हो, मगर भारत ने चार बार जीता है। बकौल रवि शास्त्री माइकल तो कभी चैंपियन नहीं बने, इसलिए उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए। भले ही वो मेरे सहकर्मी हैं, लेकिन यही मेरा जवाब है।

इतना ही नहीं, शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर उठे विवाद को भी दरकिनार कर दिया। रवि शास्त्री ने कहा कि "अंगूर खट्टे हैं। और पांच साल बाद जाकर रिकॉर्ड बुक देखें। उस पर भारत का नाम अंकित होगा।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article