राफेल नडाल का संन्यास का ऐलान, लाल बजरी के बादशाह का ऐसा रहा टेनिस करियर

क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले नडाल ने एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर 209 सप्ताह बिताए हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 92 एटीपी सिंगल्स टाइटल जीते।

एडिट
राफेल नडाल का संन्यास का ऐलान, लाल बजरी के बादशाह का ऐसा रहा टेनिस करियर

राफेल नडाल का संन्यास का ऐलान (फोटो- IANS)

नई दिल्ली: फ्रेंच ओपन के 14 खिताब सहित 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन, 112-4 (96.55 प्रतिशत) का जीत हार का रिकॉर्ड और एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 पर 209 सप्ताह तक काबिज...स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल की उपलब्धियों की ये छोटी सी सूची भर है। राफेल नडाल ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्पेन में होने वाला डेविस कप फाइनल एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

दूसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

नडाल दूसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैंम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे केवल उनके चिर प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच हैं, जिन्होंने अब तक 24 मेजर खिताब जीते हैं।

नडाल ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं आपको यह बताने के लिए यहां हूं कि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास ले रहा हूं। पिछले कुछ साल बहुत मुश्किल रहे हैं, खासकर पिछले दो साल। यह एक कठिन निर्णय रहा है, जिसे लेने में मुझे काफी समय लगा, लेकिन इस जीवन में जिस चीज की शुरुआत होती है उसका अंत भी होता है, और मुझे लगता है कि यह उस लंबे और बहुत सफल करियर को समाप्त करने का सही समय है, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।'

नडाल ने आगे कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं कि मेरा आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप फाइनल होगा, जिसमें मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा। मुझे लगता है कि यह एक सर्कल पूरा हो रहा है, क्योंकि मेरी खुशी के पहले सबसे शानदार पलों में से एक 2004 में सेविले में (डेविस कप) फाइनल था।'

कमाल का रहा है नडाल का टेनिस करियर

क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले नडाल ने एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर 209 सप्ताह बिताए हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 92 एटीपी सिंगल्स टाइटल जीते। साल 2001 में पेशेवर खिलाड़ी बनने के बाद से नडाल एटीपी टूर पर अग्रणी सितारों में से एक रहे हैं। उनके 22 ग्रैंड स्लैम खिताबों में रौलां गैरो (फ्रेंच ओपन) में रिकॉर्ड 14 खिताब शामिल हैं।

उन्होंने चार यूएस ओपन खिताब भी जीते हैं और दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन दोनों जीते हैं। नडाल ने ओलंपिक एकल और युगल स्वर्ण भी जीता। साथ ही स्पेन को पांच डेविस कप खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इसमें सबसे हाल का डेविस कप 2019 का था।

ओपन एरा पुरुष टेनिस के इतिहास में केवल पांच खिलाड़ियों ने 8 से अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। यह संख्या नडाल ने क्ले कोर्ट के अलावा जीते गए ग्रैंडस्लैम खिताब के बराबर है। नोवाक जोकोविच ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सभी कोर्ट में नडाल के दबदबे की बराबरी एक तरह से की है और उनसे आगे निकल गए हैं। इन दोनों ने चार मेजर्स में से प्रत्येक में कम से कम दो खिताब जीते हैं। जोकोविच ने फेंच ओपन का खिताब तीन बार जीता हैं।

नडाल की बात होगी तो उनकी 2008 में विंबलडन के फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर चैम्पियन बनने के मैच के कैसे भूला जा सकता है। बारिश से बाधित और पांच सेट तक खींचे इस मैच को कई टेनिस प्रेमी अब तक का सबसे महान टेनिस मैच करार देते हैं। फेडरर इससे पहले 2003 से लगातार 2007 तक विबंलडन के चैम्पियन रहे थे। ऐसे ही चोट से तुरंत वापसी के बाद नडाल ने 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत कर अपना जुझारूपन दुनिया को दिखाया था। नडाल को लेकर अहम बात ये भी है कि वे टेनिस की दुनिया के दो महानतम खिलाड़ियों रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच की कोर्ट पर मौजूदगी के बीच अपनी खास जगह खेल प्रेमियों के दिल में बनाने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article