ICC के नियमों पर क्या बोले अश्विन?

Photo Credit : आईएएनएस

भारतीय पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने आईसीसी पर आरोप लगाया है कि वनडे क्रिकेट में नए नियम भारतीय स्पिन के प्रभुत्व को कम करने के लिए लाए गए थे।

Photo Credit : आईएएनएस

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' में कहा कि सर्कल के अंदर पांच क्षेत्ररक्षक रखने और दो गेंदों का उपयोग भारतीय स्पिन को कमजोर करने के लिए किया गया।

Photo Credit : आईएएनएस

उन्होंने वनडे क्रिकेट में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाने की वकालत की और कहा कि सर्कल के अंदर अतिरिक्त फील्डर और दूसरी गेंद का उपयोग खत्म होना चाहिए।

Photo Credit : आईएएनएस

अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के नीरस मैचों का जिक्र करते हुए वनडे क्रिकेट के भविष्य पर चिंता जताई।

Photo Credit : आईएएनएस

उन्होंने टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता का हवाला देते हुए कहा कि अफगानिस्तान जैसी टीमों की प्रथम श्रेणी संरचना में सुधार से टेस्ट क्रिकेट बेहतर होगा।

Photo Credit : आईएएनएस

अश्विन का मानना है कि नए नियमों ने खेल से रिवर्स स्विंग को खत्म कर दिया है और स्पिन फिंगर की भूमिका को कम कर दिया है।

Photo Credit : आईएएनएस

उन्होंने कहा कि 2013-14 तक वनडे क्रिकेट एक गेंद से खेला जाता था और 2015 से पहले सर्कल के अंदर पांच फील्डर का नियम लागू हुआ था।

Photo Credit : आईएएनएस

अश्विन ने वनडे क्रिकेट को लाल गेंद से खेलने की वकालत की और कहा कि यह प्रारूप अब संकट से गुजर रहा है।

Photo Credit : आईएएनएस

उन्होंने कहा कि 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाला वनडे विश्व कप आईसीसी के लिए असली चुनौती होगा और इस प्रारूप के बारे में गंभीरता से विचार करने का समय आ गया है।

Photo Credit : आईएएनएस