पीसीबी चीफ वीआईपी बॉक्स छोड़ स्टैंड्स में देखेंगे भारत-पाक का महामुकाबला

Photo Credit : X

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के लिए 94 लाख रुपये के मूल्य वाले वीआईपी बॉक्स की पेशकश को ठुकरा दिया है।

Photo Credit : एक्स

नकवी ने फैसला किया है कि वह प्रशंसकों के साथ स्टैंड्स में बैठकर मैच देखेंगे, जिससे वह वीआईपी बॉक्स की सुविधा का लाभ नहीं उठाएंगे।

Photo Credit : X

उन्होंने इस धनराशि को पीसीबी के खाते में डाल दिया है और इसका उपयोग कराची, लाहौर और पिंडी के स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए किया जाएगा।

Photo Credit : एक्स

भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला दुबई में खेला जाएगा, जो 23 फरवरी को आयोजित होगा, और इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Photo Credit : आईएएनएस

चैंपियंस ट्रॉफी का आरंभ 19 फरवरी को होगा, जिसमें पाकिस्तान का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, जबकि भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।

Photo Credit : आईएएनएस

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक बढ़त बनाए रखी है, जिसमें दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच मुकाबलों में से तीन में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है।

Photo Credit : आईएएनएस

2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था।

Photo Credit : आईएएनएस

हाल ही में, 2023 के एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।

Photo Credit : आईएएनएस