पीसीबी चेयरमैन ने छोड़ी 94 लाख की प्रीमियम टिकट, स्टेडियमों को अपग्रेड करने में होगा राशि का उपयोग

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 94 लाख की प्रीमियम टिकटों का वीआईपी बॉक्स छोड़ दिया है। वह प्रशंसकों के साथ स्टैंड्स में बैठकर मैच देखेंगे। वहीं, इस राशि का इस्तेमाल स्टेडियमों को अपग्रेड करने में करेंगे।

PCB aayojan

PCB aayojan Photograph: (एक्स )

चैंपियंस ट्रॉफीः पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के लिए 30 सीटों वाले वीआईपी बॉक्स को छोड़ दिया है। नकवी ने इसकी आय पीसीबी के खाते में डाल दी है।

कथित तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि नकवी को प्रीमियम टिकटों के लिए चार लाख दिरहम यानी करीब 94 लाख रूपये की पेशकश की गई थी। 

पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट

पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए नकवी, उनके परिवार और रिश्तेदारों के लिए वीआईपी बॉक्स की पेशकश की गई थी। हालांकि, उन्होंने इन टिकटों को बेच दिया क्योंकि नकवी ने यह निर्णय किया था कि वह स्टैंड्स में बैठकर प्रशंसकों के साथ बैठकर देखेंगे।

इसके लिए उन्होंने आईसीसी और इमिरेट्स बोर्ड को सूचित कर दिया था। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि नकवी इस पैसे का उपयोग कराची, लाहौर और पिंडी के स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को हो रहा है और पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी। 

भारत-पाक का महामुकाबला

यह मुकाबला कराची स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले पर रहेंगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बढ़त बनाए रखी है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें पांच बार भिड़ी हैं जिसमें पाकिस्तान ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 2017 में भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भिड़े थे। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत दर्ज की थी। 

साल 2023 एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article