नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अभियान का समापन किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टोक्यो पैरालंपिक के रिकॉर्ड को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है। भारत ने टोक्यो में हुए पैरालंपिक खेलों में 19 मेडल जीते थे। इस बार भारत ने 29 मेडल के साथ अपना अभियान समाप्त किया जो पैरालंपिक शुरू होने से पहले दिए गए 'अबकी बार 25 पार' के नारे के अनुरूप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय पैरा एथलीटों के इस प्रदर्शन की जमकर सराहना की है।

पैरालंपिक भारत ने जीते 7 गोल्ड मेडल

पेरिस पैरालंपित में आए 29 मेडल में 7 गोल्ड मेडल हैं। इसके अलावा 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत इन मेडल के साथ मेडल टैली में 18वें स्थान पर रहा। पैरा एथलेटिक्स में भारत का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा, जहां से 17 पदक आए। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 8 पदक एथलेटिक्स में जीते थे। भारत ने खासकर थ्रोइंग स्पोर्ट्स में बहुत शानदार प्रदर्शन किया।

भारत ने पहली बार ट्रैक इवेंट में मेडल जीता। प्रीति पॉल ने 100 मीटर और 200 मीटर की टी35 रेस में दो मेडल जीते। दीप्ति दीवानजी ने 400 मीटर टी20 इवेंट में मेडल जीता। सिमरन ने 200 मीटर टी12 इवेंट में पदक जीता। सुमित अंतिल और नवदीप सिंह के प्रदर्शन के चलते जैवलिन में दो गोल्ड मेडल आए।

जैवलिन थ्रो भारत के लिए एक नया उत्साहजनक खेल बनकर उभर रहा है। जैवलिन थ्रो जैसा बेहद तकनीकी खेल जहां यूरोप का बोलबाला था, वहां भारत का उभार शानदार है। पहली बार पैरालंपिक इतिहास में ऐसा हुआ कि यूरोप का खिलाड़ी इस इवेंट में पोडियम फिनिश नहीं कर पाया।

इसके अलावा क्लब थ्रो में धर्मबीर ने पुरुष एफ31 वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। एथलेटिक्स में हाई जंप में प्रवीण कुमार, निषाद कुमार, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु ने दुनिया को चौंकाया।

पैरालंपिक में भारत का सफर

पैरालंपिक में भारत का पहला पदक 1972 के खेलों में आया था, जिसमें मुरलीकांत पेटकर ने तैराकी में स्वर्ण पदक जीता था। 2024 खेलों से पहले, भारत ने 12 पैरालंपिक खेलों में 31 पदक जीते थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पैरा-एथलीटों के खेल के प्रति समर्पण और अदम्य साहस की प्रशंसा की। उन्होने लिखा, 'पैरा ओलंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है। भारत बहुत खुश है कि हमारे अविश्वसनीय पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो खेलों में भारत की शुरुआत के बाद से अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'यह उपलब्धि हमारे एथलीटों के अटूट समर्पण और अदम्य साहस के कारण है। उनके खेल प्रदर्शन ने हमें याद करने के लिए कई पल दिए हैं और कई आने वाले एथलीटों को प्रेरित किया है।'

पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों का रविवार शाम को समापन हो गया। स्टेड डी फ्रांस में समापन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 64,000 दर्शकों और 8,500 से अधिक एथलीटों संग उनके स्टाफ ने भाग लिया।

पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन जहां उल्लेखनीय रहा तो वहीं चीन, ग्रेट ब्रिटेन, यूएसए जैसे देश मेडल टैली में शीर्ष-5 में शामिल रहे। चीन ने 94 गोल्ड मेडल सहित 220 पदक जीते और टॉप पर रहा। वहीं, ग्रेट ब्रिटेन ने 49 गोल्ड मेडल जीते हैं और दूसरे स्थान पर रहा। ग्रेट ब्रिटेन के नाम कुल 124 पदक रहे। यूएसए ने 36 गोल्ड मेडल सहित 105 पदक जीते। 56 मेडल के साथ नीदरलैंड्स चौथे स्थान पर रहा। नीदरलैंड्स ने 27 स्वर्ण पदक जीते। ब्राजील पांचवें पायदान पर रहा। ब्राजील ने 25 गोल्ड सहित 89 पदक जीते।