Table of Contents
पेरिस: एक फ्रांसीसी पत्रकार ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला मुक्कबाजी का गोल्ड मेडल विजेता मुक्केबाज इमान खलीफ पुरुष हैं। इमान खलीफ की इस कथित मेडिकर रिपोर्ट के अनुसार उनके पुरुषों जैसे अण्डकोष हैं और उनके अन्दर एक्स और वाई दोनों गुणसूत्र हैं। एक्स और वाई दोनों गुणसूत्र पुरुषों में पाये जाते हैं। महिलाओं में केवल एक्स गुणसूत्र पाये जाते हैं।
इस वर्ष पेरिस में आयोजित ओलंपिक में इमान खलीफ ने महिलाओं के 66 किलोग्राम मुक्केबाजी वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। ओलंपिक के समय से ही इमाम खलीफ के जेंडर को लेकर बहस जारी है। ओलंपिक के दौरान इमान के साथ खेलने वाली कई महिला बॉक्सरों ने भी ऐसे आरोप लगाये थे। समाचार लिखे जाने तक ओलंपिक समिति की तरफ से इस लीक रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
मुक्केबाज इमान खलीफ के लीक रिपोर्ट में क्या दावा किया गया है
फ्रांसीसी पत्रकार जफर एत औदिया (Djaffar Ait Aoudia) द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इमान के पास आंतरिक अंडकोष (Internal Testicles) और XY गुणसूत्र (पुरुष गुणसूत्र) हैं जो केवल पुरुषों में ही पाए जाते हैं। रिपोर्ट में इमान में 5-अल्फा रिडक्टेस अपर्याप्तता नामक डिसऑर्डर का भी पता चला है।
जफर के मुताबिक, जून 2023 में पेरिस के क्रेमलिन-बिसेट्रे अस्पताल और अल्जीरिया के मोहम्मद लामाइन डेबाघिन अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा इमान की जांच की थी। इसमें इमान के आंतरिक अंडकोष की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए उसके जैविक लक्षणों का विवरण दिया गया था।
यही नहीं लीक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इमान में गर्भाशय (Uterus) की कमी पाई गई है और उसके एमआरआई में माइक्रोपेनिस की मौजूदगी देखी गई है।
Reduxx.info की एक रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञ एंडोक्रिनोलॉजिस्ट सौम्या फेडाला और जैक्स यंग द्वारा तैयार किया एक रिपोर्ट में इमान में 5-अल्फा रिडक्टेस की कमी पाई है। यह जैविक पुरुषों में पाया जाने वाला एक यौन विकास विकार है।
बॉक्सर इमान खलीफ को लेकर पहले भी उठ चुका है विवाद
पेरिस ओलंपिक से पहले भी इमान खलीफ के जेंडर को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। जेंडर से जुड़े आरोपों के चलते साल 2023 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा उन्हें बैन भी किया गया था। इस कारण वे नई दिल्ली में महिला विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाई थीं।
हालिया रिपोर्ट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और ओलंपिक समिति से इमान के पदक वापस लेने की मांग की है। उन्होंने एक एक्स के एक पोस्ट में समीति को टैग भी किया है।
Take the Gold back @Olympics This isn’t fair https://t.co/ZO3yJmqdpY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 5, 2024
इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप, लेखक जे.के. राउलिंग और टेसला के सीईओ एलन मस्क ने भी इमान के जेंडर को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
विवादों के बीच इमान ने पहले कहा था, "बाकी किसी भी महिला की तरह मैं भी महिला हूं। मैं एक महिला के रूप में पैदा हुईं, मैं एक महिला की तरह रहती हूं और मैं क्वालीफाई करती हूं।"
इमान ने अपने जेंडर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और अन्य द्वारा उठाए गए सवाल पर बोलते हुए कहा था कि इन विवादों के कारण उन पर इसका काफी असर पड़ा है।