पेरिस ओलंपिक 2024ः पेरिस ओलंपिक के पहले ही दिन भारत को निराशा हाथ लगी। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए भारत क्वालिफाई नहीं कर पाया।

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में देश की दोनों जोड़ियां- रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूटा और एलावेनिल वलारिवान-संदीप सिंह, क्वालीफिकेशन राउंड के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

रमिता और अर्जुन ने 30 शॉट्स की सीरीज में कुल 628.7 का स्कोर किया। दूसरी भारतीय टीम एलावेनिल वलारिवान और संदीप सिंह 626.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रही।

 चीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 का जीता पहला गोल्ड

भारत के बाहर होने के बाद चीन, कोरिया, जर्मनी और कजाकिस्तान के बीच पदक के लिए मुकाबला हुआ जिसमें चीन की मिक्स्ड शूटिंग जोड़ी हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ ने गोल्ड पर कब्जा जमा लिया। वहीं कजाकिस्तान की टीम ने ब्रॉन्ज और कोरियाई टीम के हाथ सिल्वर लगा।

चीनी की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के फाइनल में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और यह अंत तक जारी रहा। चीन ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम जिह्योन और पार्क हाजुन को 16-12 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और गोल्ड अपने नाम कर लिया।

पदक मैचों में पहुंचने वालीं 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम

चीन (632.2)
कोरिया (631.4)
कजाकिस्तान (630.8)
जर्मनी (629.7)

भारत 1 - 12वें (626.3) और भारत 2 (628.7) छठे स्थान पर रहा।

भारत के निशानेबाजों की चुनौती जारी

भारतीय निशानेबाजों के लिए पहला दिन चुनौतीपूर्ण  जरूर रहा लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। अर्जुन सिंह चीमा, सरजवत सिंह, मनु भाकर और रिदम सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल की क्वालीफिकेशन राउंड में भाग लेंगे।

इसके अलावा, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए भी दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि उनका सामना ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड से होगा। एक कठिन ग्रुप होने के कारण शानदार शुरुआत जरूरी है। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग और अश्विनी-तानिषा भी ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगे।

--आईएनएस इनपुट के साथ