मुंबई: मुंबई की सबसे पुरानी सोशल क्लब 'खार जिमखाना' ने भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स एवं उनके परिवारजनों की सदस्यता रद्द कर दी है। जेमिमा के पिता इवान रोड्रिग्स पर खार जिमखाना क्लब के कम्युनिटी हॉल का उपयोग सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण कराने के लिए उपयोग करने का आरोप लगा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेमिमा के पिता अपनी क्रिकेटर पुत्री के नाम पर रियायती दर पर कम्युनिटी हॉल बुक कराकर "धार्मिक आयोजन" किया करते थे। यह फैसला 20 अक्टूबर को हुई जिमखाना की सामान्य सभा की वार्षिक बैठक के दौरान किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेमिमा के पिता के खिलाफ क्लब के कई सदस्यों ने इस तरह की शिकायत की थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। सदस्यता रद्द होने पर जेमिमा रोड्रिग्स और पिता के तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने इन आरोपों को खारिज किया था और इसे राजनीति से प्रेरित बताया था। हालाँकि विवेक देवनानी पर जेमिमा के पिता को संरक्षण देने के भी आरोप लगे हैं। साथ ही जेमिमा पर भी धर्मांतरण के लिए आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के आरोप लगे हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स के पिता पर और क्या आरोप लगे हैं

इण्डिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ने पिछले डेढ़ सालों में लगभग 35 बार धार्मिक गतिविधियों के लिए क्लब के हॉल को बुक करवाया था। एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि जेमिमा के पिता "ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज" जैसे संगठन से जुड़े हुए हैं। वे संगठन के लिए धार्मिक कार्यकर्मों का आयोजन करते हैं जिसमें लोगों का कनवर्जन कराया जाता है।

जेमिमा के पिता पर आरोप है कि इन आयोजनों के जरिए परिसर में बड़ी संख्या में लोगों के धर्म परिवर्तन के लिए आयोजन किए गए। खार जिमखाना क्लब की नियमावली के अनुसार ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता। यह आरोप भी लगा कि जेमिमा के पिता द्वारा बार-बार कम्युनिटी हॉल बुक कराये जाने से दूसरों सदस्यों को इसका अवसर नहीं मिला।

क्लब की प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ​​ने दावा किया है कि जेमिमा से अध्यक्ष द्वारा बुकिंग से पहले लिया जाने वाला सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नहीं लिया गया।

खार जिमखाना के पूर्व अध्यक्ष नितिन गाडेकर ने उनके पिता पर आरोप लगाया है कि संगठन के तरफ से उन्होंने कल्ब में कई आयोजन किए हैं जिसमें बड़े-बड़े म्यूजिक सिस्टम और बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। नितिन का दावा है कि इन आयोजनों में महिलाओं को डांस करते हुए और धार्मिक प्रोग्रामों में शामिल होते हुए देखा गया है।

खार जिमखाना के अध्यक्ष ने दी है सफाई

इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि हालिया प्रबंध समिति और ट्रस्ट के चुनावों के मद्देनजर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं।

विवेक ने कहा है कि इसी महीने में प्रबंध समिति और ट्रस्ट के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस चुनाव को देखते हुए इस तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं। विवेक ने कहा था कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि जेमिमा के पिता ने कुछ भी गलत किया है और उनके द्वारा न ही क्लब के कोई भी नियम तोड़े गए हैं।

विवेक ने उनके पिता को हॉल बुकिंग में किसी किस्म की रियायत नहीं देने और क्बल के किसी भी नियम के तोड़े जाने के बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि हाल में हुए सदस्यों के बैठक में सभी मेंबर ने इस बात का फैसला लिया है गया है कि जेमिमा रोड्रिग्स की क्लब सदस्यता रद्द की जाए।

ऐसे में सदस्यों द्वारा लिए गए फैसले के कारण उनकी सदस्यता रद्द की गई है। हालांकि उनकी सदस्यता क्यों रद्द हुई है, उन्होंने यह साफ नहीं किया है।

कौन हैं जेमिमा रोड्रिग्स?

जेमिमा रोड्रिग्स एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.8 की शानदार औसत से 235 रन बनाए हैं। जेमिमा ने 30 ओडीआई मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 710 रन बनाए हैं और 104 टी20ई में उन्होंने 2,142 रन बनाए हैं।

टेस्ट मैचों में उनका सबसे अधिक स्कोर 73 है जबकि वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 है और टी20 में यह 76 है। साल 2023 में जेमिमा को क्बल की तीन साल की सदस्या मिली थी। वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्हें इसकी सदस्या मिली हैं। हालांकि इन विवादों के बीच क्लब से जुडे़ लोगों ने जेमिमा को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।