93 सालों के इंडिया-इंग्लैंड के इतिहास में सिर्फ दो खिलाड़ियों ने जड़ा तिहरा शतक, एक खिलाड़ी है इस सीरीज का हिस्सा

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट साल 1932 में खेला गया था। अब तक के इतिहास में सिर्फ दो खिलाड़ियों ने तिहरा शतक जड़ा है।

karun nair and graham gooch hit triple century in india vs england test series

2016 में करुण नायर ने जड़ा था तिहरा शतक Photograph: (IANS)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था, जिसके बाद से दोनों देश अब तक 136 टेस्ट मुकाबलों में आमने-सामने रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। यह सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है।

क्या आप जानते हैं कि करीब 93 सालों के इतिहास में सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा है।

जी हां! इनमें एक इंग्लिश खिलाड़ी, जबकि एक भारतीय क्रिकेटर है। आइए, इनके बारे में जानते हैं...

ग्राहम गूच और करुण नायर

1. ग्राहम गूच (333 रन): भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला 26-31 जुलाई 1990 को खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और उसने 141 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए।

ग्राहम गूच इंग्लैंड की इस टीम के कप्तान थे। वह बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे थे। 36 रन पर विकेट के पीछे मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर उन्होंने एलन लैंब के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 308 रन की साझेदारी हुई।

ग्राहम गूच ने 628 मिनट बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 485 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्कों और 43 चौकों की मदद से 333 रन बनाए, जबकि लैंब ने 187 बॉल में 139 रन की पारी खेली। इनके अलावा रॉबिन स्मिथ ने नाबाद 100 रन जड़े। इंग्लैंड ने अपनी पारी 653/4 के स्कोर पर घोषित की।

इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में रवि शास्त्री (100) और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (121) के दम पर 454 रन बनाए। इंग्लैंड ने अगली पारी 272/4 के स्कोर पर घोषित की। मगर दूसरी इनिंग में टीम इंडिया महज 224 रन पर सिमट गई। इसी के साथ इंग्लैंड ने मुकाबला 247 रन से अपने नाम कर लिया।

2. करुण नायर (303*): चेन्नई में यह मुकाबला 16-20 दिसंबर 2016 को खेला गया। मेहमान इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 759/7 के स्कोर पर घोषित की।

भारत को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल और करुण नायर का बड़ा योगदान था। केएल राहुल ने 311 गेंदों में 199 रन बनाए, जबकि नायर ने 381 गेंदों में नाबाद 303 रन जड़ दिए। करुण नायर की यह पारी 565 मिनट तक चली। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और 32 चौके लगाए।

विशाल स्कोर का दवाब इंग्लैंड पर नजर आया। यह टीम अपनी दूसरी पारी में महज 207 रन पर सिमट गई। इस पारी में रविंद्र जडेजा को सात विकेट हाथ लगे। इसी के साथ भारत ने मुकाबला पारी और 75 रन से जीत लिया।

करुण नायर मौजूदा इंग्लैंड दौरे में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20-24 जून के बीच लीड्स के हेडिंग्ली में खेला जाएगा। इसका दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम के एजबैस्टन में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा मुकाबला 10-14 जुलाई के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, चौथा मुकाबला 23-27 जुलाई को मैनचेस्टर के इमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा। 

इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान जहां युवा हाथों में है तो वहीं इंग्लैंड की कमान अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के कंधे पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें से भारत ने 35 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने 51 मुकाबलों में। वहीं, 50 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 

(IANS से इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article