ईडन गार्डन्स में झूलन गोस्वामी के नाम पर स्टैंड, पहली बार किसी महिला क्रिकेटर को मिलेगा ऐसा सम्मान

एडिट
Mumbai: Former Indian cricketer Jhulan Goswami during a training session with the Mumbai Indians' Junior Girls team, at Wankhede Stadium in Mumbai on Friday, May 19, 2023.(Photo: IANS)

पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (फाइल फोटो- IANS)

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने घोषणा की है कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान के एक स्टैंड का नाम भारत की पूर्व महिला दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर रखा जाएगा। सीएबी के अनुसार 22 जनवरी, 2025 को आयोजन स्थल पर होने वाले अगले अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गोस्वामी के नाम पर स्टैंड का आधिकारिक तौर पर अनावरण किया जाएगा। इस दिन भारत की पुरुष टीम टी20 इंटरनेसनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

माना जा रहा है कि ब्लॉक बी गैलरी का नाम पूर्व भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान के नाम पर रखा जाएगा। इसके साथ ही झूलन गोस्वामी ईडन गार्डन्स पर इस तरह का सम्मान प्राप्त करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी।

प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में कई स्टैंड के नाम भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्वर्गीय पंकज रॉय के अलावा, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्षों स्वर्गीय जगमोहन डालमिया और विश्वनाथ दत्त के नाम पर रखा गया है।

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के चकदाहा की गोस्वामी ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। गोस्वामी ने 20 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूपों में 355 विकेट लिए, जो किसी भी महिला गेंदबाज के लिए सबसे अधिक है।

गोस्वामी 2018 में 300 अंतरराष्ट्रीय विकेटों को पार करने वाले पहली महिला गेंदबाज बन गई थीं। 255 विकेट के साथ, गोस्वामी अभी भी महिला वनडे में 200 से अधिक विकेट लेने वाली दुनिया की एकमात्र गेंदबाज हैं। गोस्वामी वनडे विश्व कप में भी 43 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं।

झूलन गोस्वामी ने संन्यास के बाद बंगाल की सीनियर महिला टीम के लिए मेंटर के रूप में काम किया और महिला प्रीमियर लीग में भी शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article