नई दिल्लीः जय शाह को मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया अध्यक्ष घोषित किया गया। जय शाह मौजूदा अध्यक्ष  ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। बार्कले द्वारा तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला करने के बाद शाह अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामित व्यक्ति थे। खबरों के मुताबिक, जय 1 दिसंबर, 2024 को यह प्रतिष्ठित पद संभालेंगे।

शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई  के मानद सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। 35 साल की उम्र में शाह आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं। वे जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे भारतीयों में शामिल हो गए, जिन्होंने अतीत में आईसीसी का नेतृत्व किया है।

आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने पर शाह ने कहा कि मैं विनम्र अनुभव कर रहा हूं। उन्होंने क्रिकेट की वैश्विक पहुँच और लोकप्रियता को बढ़ाने की अपनी मंशा व्यक्त की।

आईसीसी अध्यक्ष चुने जाने पर जय शाह ने क्या कहा?

जय शाह ने कहा, “मैं आईसीसी टीम और हमारे सदस्य राष्ट्रों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं ताकि क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और आगे बढ़ाया जा सके। हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं, जहां विभिन्न प्रारूपों के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, उन्नत तकनीकों को अपनाना और हमारे प्रमुख आयोजनों को नए वैश्विक बाजारों में प्रस्तुत करना आवश्यक है। हमारा उद्देश्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है।”

उन्होंने आगे कहा, "हम जहां महत्वपूर्ण सबक ले रहे हैं, वहीं हमें नई सोच और नवाचार को भी अपनाना होगा ताकि दुनिया भर में क्रिकेट के प्रति प्रेम को बढ़ाया जा सके। लॉस एंजिल्स 2028 में ओलंपिक में हमारे खेल के शामिल होने का मतलब क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है, और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीकों से आगे बढ़ाएगा।"

पिछले सप्ताह, बार्कले ने पुष्टि की थी कि वह वह 30 नवंबर को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए नहीं जाएंगे। बता दें कि एक आईसीसी अध्यक्ष दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड स्थित वकील ने चार साल पूरे कर लिए हैं।

 जय शाह आईसीसी अध्यक्ष बनने वाले पांचवें भारतीय बने

जय शाह आईसीसी में प्रमुख पद पर रहने वाले पांचवें भारतीय हैं। इससे पहले एन. श्रीनिवासन (2014-15) और शशांक मनोहर (2016-2020) आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं, जबकि जगमोहन डालमिया (1997-2000) और शरद पवार (2010-2012) आईसीसी के प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर चुके हैं।