गिल-जायसवाल ने जड़े शतक Photograph: (आईएएनएस)
नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज के पहले ही दिन भारत ने तीन विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं। इस दौरान भारत के दो बल्लेबाजों शतक लगाया। ओपनर यशस्वी जायसवाल 101 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शुभमन गिल 127 रनों के साथ क्रीज पर अभी भी बने हुए हैं। इंग्लैंड के साथ इस सीरीज की शुरुआत का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब टूर के पहले दिन भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े हों। इससे पहले भी भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसे कारनामे किए हैं।
इन खिलाड़ियों ने किए कारनामे
1. सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग: इस भारतीय जोड़ी ने नवंबर 2001 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर यह कारनामा किया था। ब्लोमफोंटेन में टेस्ट के पहले ही दिन डेब्यूटेंट वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर भारत को उस वक्त संकट से निकाला जब टीम 68 के स्कोर तक चार विकेट गंवा चुकी थी।
दोनों ही बल्लेबाजों ने टूर के पहले ही दिन शतक जड़े। वीरेंद्र सहवाग ने इस पारी में 105 जबकि सचिन तेंदुलकर ने 155 रन बनाए जिसकी मदद से टीम इंडिया ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद 379 रन का स्कोर बनाया। हालांकि मुकाबला साउथ अफ्रीका ने नौ विकेट से अपने नाम किया।
2. शिखर धवन-चेतेश्वर पुजारा: जुलाई 2017 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के पहले ही दिन इन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक पूरे किए।
टीम इंडिया को 27 के स्कोर पर अभिनव मुकुंद (12) के रूप में पहला झटका लग चुका था लेकिन यहां से धवन-पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 253 रन जोड़ते हुए टीम को 600 रन तक पहुंचाने में मदद की। धवन ने इस पारी में 190 रन बनाए जबकि पुजारा ने 153 रन की पारी खेली। भारत ने मैच 304 रन से जीता।
3. यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल: हेडिंग्ले में जून 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले ही मैच में शतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 101 रन बनाए।
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। हालांकि, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साईं सुदर्शन कुछ खास नहीं कर सके और चौथी ही गेंद पर विकेट कीपर के हाथों कॉट बिहाइंड हो गए और बिना खाता खोले चलते बने। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आते हैं कप्तान शुभमन गिल। गिल और यशस्वी ने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। भारत का तीसरा विकेट 221 रन के स्कोर पर गिरा।
तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत आते हैं। पंत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। पंत और गिल पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे रहे और टीम का स्कोर 359 रन तक पहुंचाया।
कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम युवा सितारों से सजी है।
(IANS से इनपुट्स के साथ)