IND vs ENG Test: बुमराह ने रूट को 10वीं बार किया चलता, भारत के 471 के जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट पर बनाए 209 रन

भारतीय पारी में सबसे चमकदार प्रदर्शन कप्तान शुभमन गिल ने किया, जिन्होंने 147 रनों की शानदार पारी खेली। उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी 134 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।

eng vs ind test, Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Rishabh Pant, Lowest all out totals to include three individual hundreds,

लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रिकेट प्रेमियों को विकेटों की झड़ी के साथ-साथ तेज रफ्तार से रन बरसते हुए भी देखने को मिले। जहां भारत ने अपनी पहली पारी 471 रन पर समाप्त की, वहीं इंग्लैंड ने मजबूत वापसी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 209 रन बना लिए।

भारत की पारी की शुरुआत शानदार रही थी और एक समय स्कोर 430 के पार पहुंच चुका था, लेकिन इसके बाद पारी अचानक लड़खड़ा गई। भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट महज 41 रन के भीतर गंवा दिए। यदि निचले क्रम से थोड़ी और साझेदारी मिलती, तो स्कोर 550 के पार जा सकता था।

भारतीय पारी में सबसे चमकदार प्रदर्शन कप्तान शुभमन गिल ने किया, जिन्होंने 147 रनों की शानदार पारी खेली। उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी 134 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। यशस्वी जायसवाल ने भी 101 रनों का सधा हुआ शतक जड़ा और भारत को बड़े स्कोर की नींव दी।

इंग्लैंड की वापसी और ओली पोप का शतक

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। सिर्फ 4 रन पर पहला विकेट गिरा, जब जैक क्रॉली को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इसके बाद बेन स्टोक और ओली पोप ने दूसरे विकेट के लिए 122 रन की अहम साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला।

स्टोक 62 रन बनाकर बुमराह का ही दूसरा शिकार बने, जबकि जो रूट 28 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने रूट को 25 पारियों में 10 बार आउट किया। दिन का सबसे बड़ा आकर्षण ओली पोप का नाबाद शतक रहा। उन्होंने 131 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया और स्टंप्स तक 100 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे। उनके साथ हैरी ब्रुक 0 रन पर नाबाद हैं।

बुमराह की धारदार गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पूरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने तीनों विकेट अपने नाम किए और एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें भारत की गेंदबाजी की रीढ़ कहा जाता है। अब तीसरे दिन मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है। भारत की कोशिश होगी कि इंग्लैंड को जल्द समेटकर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की जाए, वहीं इंग्लैंड की नजरें पोप के शतक को दोहरे शतक में बदलने और बाकी बल्लेबाजों से लंबी साझेदारियों पर टिकी होंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article