Pune: New Zealand's Mitch Santner celebrates after taking the wicket of India's Virat Kohli with teammates on day three of the second cricket Test match between India and New Zealand at the Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune on Saturday, October 26, 2024. (Photo: IANS/@BLACKCAPS)
Table of Contents
पुणे: बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर (106 रन पर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने भारत को दूसरे टेस्ट में शनिवार को तीसरे दिन 113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ भारतीय जमीन पर अपनी पहली सीरीज जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया को 359 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम 60.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गयी। भारतीय टीम 12 साल बाद अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है।
अच्छी शुरुआत के बाद पटरी से उतरी भारतीय टीम
भारत को 359 रनों का लक्ष्य मिला था। न्यूज़ीलैंड के पांच विकेट चटकाने के बाद भारत पहले सत्र में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुका था और ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच में जीत दर्ज करने की ओर बढ़ सकता है। भारत को सिर्फ एक अच्छे सत्र की ज़रूरत थी लेकिन दूसरे सत्र में पूरा मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में झुक गया।
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में जीत हासिल कर 36 वर्षों बाद टेस्ट में जीत हासिल की थी और अब पहली सीरीज जीत भी उनके नाम है। न्यूजीलैंड की इन दो जीत में केन विलियमसन भी टीम का हिस्सा नहीं थे, श्रीलंका में यह टीम हारकर आई थी। साउदी ने कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था लेकिन टॉम लैथम ने बढ़िया कप्तानी की।
पहले मैच में कीवी तेज गेंदबाजों ने बागडोर संभाली और दूसरे मैच में सैंटनर ने अगुवाई की। जबकि बल्लेबाज़ी में कॉन्वे और रचिन रवींद्र के साथ कप्तान टॉम लैथम ने भी योगदान दिया और न्यूज़ीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट की सबसे मुश्किल सीरीज में से एक सीरीज़ जीत दिला दी।
इंग्लैंड के खिलाफ जब घर में हारा था भारत
भारत जब पिछली बार घर पर टेस्ट सीरीज हारा था तब गंभीर उस टीम का हिस्सा थे और आज गंभीर टीम के मुख्य कोच हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मिली उस सीरीज हार में अश्विन और कोहली भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। बहरहाल, सैंटनर ने दूसरे टेस्ट में कुल 13 विकेट हासिल किये। उन्होंने पहली पारी में 53 रन पर सात और दूसरी पारी में 104 रन पर छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने मैच में कुल 13 विकेट हासिल किये।
(समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट)