भारत दूसरी बार बना टी 20 का विश्व चैंपियन, 17 साल का सूखा खत्म किया

भारतीय क्रिकेट टीम कोच राहुल द्रविड़ ने भारत के दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर कहा कि\xa0 भारतीय क्रिकेट टीम में शानदार प्रतिभा है। इस समय उनकी ऊर्जा और आत्मविश्वास दूसरे स्तर पर है...आने वाले समय में, भारत अगले 5-6 सालों में बहुत सारी ट्रॉफियां जीतेगा।

एडिट
India win second T20 World Cup, India t20 world cup final, India vs south africa t20 world cup final,

Barbados : Players of team India pose with the tropy after India won the ICC Men's T20 Cricket World Cup Final match against South Africa at Kensington Oval in Barbados on Saturday, June 29, 2024. (Photo: IANS)

बारबाडोसः 'विश्व गुरु' भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को आठ विकेट पर 169 रन पर थाम लिया।

हार्दिक पांड्या ने 20 रन पर तीन विकेट तथा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर भारत को आखिरकार चैंपियन बना दिया। भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी 20 विश्व कप जीता था।

भारत पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब से चूक गया था लेकिन इस बार उसने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम किया। विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। कोहली ने इस जीत के बाद टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी।

कोच राहुल द्रविड़ को विजयी तोहफा

भारतीय टीम ने कोच राहुल द्रविड़ को विदाई के रूप में विश्व कप का विजयी तोहफा दिया। यह विश्व कप द्रविड़ का आखिरी कार्यकाल था। द्रविड़ के चेहरे पर मुस्कान साफ तौर पर नजर आया। मैच में तीन विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा,''हमें पूरा भरोसा था कि हम कहीं से भी मैच को जीत सकते हैं। जस्सी (जसप्रीत बुमराह) को क्रेडिट जाता है, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की। हार्दिक ने आगे कहा कि मेरी यही रणनीति थी कि योजना को अमलीजामा पहनाऊं। द्रविड़ के लिए काफी खुश हूं। वह एक बेहतरीन इंसान हैं, मेरे उनके साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं।''

भारतीय क्रिकेट टीम कोच राहुल द्रविड़ ने भारत के दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर कहा कि  भारतीय क्रिकेट टीम में शानदार प्रतिभा है। इस समय उनकी ऊर्जा और आत्मविश्वास दूसरे स्तर पर है...आने वाले समय में, भारत अगले 5-6 सालों में बहुत सारी ट्रॉफियां जीतेगा।

यह मेरे लिए जीवन भर की याद हैः द्रविड़

द्रविड़ इस जीत को लेकर काफी भावुक थे। उन्होंने कहा कि "मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं, मैं इस टीम पर जितना गर्व कर सकता हूं, उतना कम है... । द्रविड़ ने आगे कहा कि शुरुआती ओवर में 3 विकेट खोना और 30 गेंदें शेष रहते हुए हम जिस स्थिति में थे, उसके बावजूद लड़कों ने लड़ना जारी रखा और अपना विश्वास बनाए रखा। मुझे लगता है कि यह उनके लिए बहुत बड़ा श्रेय है... यह मेरे लिए जीवन भर की याद है इसलिए मैं टीम और सहयोगी स्टाफ का बहुत आभारी हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया।"

विराट कोहली ने टी20 से संन्यास की घोषणा की

प्लेयर ऑफ द मैच बने कोहली ने इस जीत के बाद टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी। मैच के बाद कोहली ने कहा,''यह मेरा अंतिम टी20 वर्ल्ड कप था। और हम इसे हासिल करना चाहते थे। यह भारत के लिए मेरा आख़िरी टी20 मैच था।''

कोहली की टी20 यात्रा जून 2010 में शुरू हुई। 14 वर्षों में, उन्होंने 125 टी20 मैचों में 4188 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल थे। खेल के प्रति उनके अथक समर्पण और जुनून ने उन्हें अपने साथी रोहित शर्मा के बाद टी20 में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया।

खिताबी जीत के बाद सबकी आँखों से आँसू छलक पड़े

इस खिताबी जीत के बाद कप्तान की, खिलाड़ियों की और सपोर्ट स्टाफ की, टीवी के कॉमेंटेटर्स की आवाज में आंसू झलक रहे हैं और जाहिर तौर पर यह पल भारतवासियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण होने के साथ साथ भावुक क्षण भी है। जीत हासिल करते ही रोहित शांत हो गए और उनकी आंखों पर आंसूृ को साफ तौर पर देखा जा सकता था।

एक सपना पूरा हुआ

बुमराह मैदान में काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। द्रविड़ ने बाउंड्री लाइन के पास हार्दिक को गले लगाया है। ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब अहमदाबाद में पूरा देश इन खिलाड़ियों की आंखों से रो रहा था लेकिन आज खुशी के आंसू बहने से कोई खुद को रोकना भी नहीं चाहता। एक सपना पूरा हुआ है, सपनोंं की उड़ान को जो पंख द्रविड़ और रोहित ने दिए थे आज उस उड़ान ने अपनी मंज़िल हासिल कर ली है।''

पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को फोन कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की।

पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या को उनके अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव को उनके कैच के लिए सराहा। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। पीएम ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया।

दक्षिण अफ्रिका की तरफ से क्लासेन ने सर्वाधिक रन बनाए

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने मात्र 27 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। वह जीत को भारत से दूर ले जा रहे थे लेकिन हार्दिक ने क्लासेन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।

बुमराह ने मार्को यानसन को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। हार्दिक ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर और पांचवीं गेंद पर कैगिसो रबाडा को आउट कर मैच और खिताब भारत की झोली में ड़ाल दिया। पहली बार विश्व कप फाइनल खेल रहे दक्षिण अफ्रीका का इस हार के साथ विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत

टूर्नामेंट परिणाम विरुद्ध कप्तान
1983 वनडे विश्व कप जीत वेस्टइंडीज कपिल देव
2000 चैंपियंस ट्रॉफी हार न्यूज़ीलैंड सौरव गांगुली
2002 चैंपियंस ट्रॉफी संयुक्त विजेता श्रीलंका सौरव गांगुली
2003 वनडे विश्व कप हार ऑस्ट्रेलिया सौरव गांगुली
2007 टी-20 विश्व कप जीत पाकिस्तान महेंद्र सिंह धोनी
2011 वनडे विश्व कप जीत श्रीलंका महेंद्र सिंह धोनी
2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत इंग्लैंड महेंद्र सिंह धोनी
2014 टी-20 विश्व कप हार श्रीलंका महेंद्र सिंह धोनी
2017 चैंपियंस ट्रॉफी हार पाकिस्तान विराट कोहली
2021 टेस्ट चैंपियनशिप हार न्यूजीलैंड विराट कोहली
2023 वनडे विश्व कप हार ऑस्ट्रेलिया रोहित शर्मा
2023 टेस्ट चैंपियनशिप हार ऑस्ट्रेलिया रोहित शर्मा
2024 टी-20 विश्व कप जीत द. अफ्रीका रोहित शर्मा

IANS इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article