Champions Trophy: कंगारुओं को रौंदकर फाइनल में भारत, कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी है। कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए। वहीं विनिंग शॉट के एल राहुल ने खेला।

India Defeated Australia in Champions Trophy Semifinal

भारत ने आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में दी मात Photograph: (आईएएनएस)

दुबईः चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 11 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। केएल राहुल ने छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई।

इसी के साथ भारतीय टीम और करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए 2023 विश्व कप के फाइनल में मिली हार के जख्म कुछ हद तक कम हुए। भारत की तरफ से कोहली ने सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली। कोहली को हाई वोल्टेज मुकाबले में बेहतरीन योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। आस्ट्रेलिया का पहला विकेट चार रन पर गिरा लेकिन ऐसा लग रहा था कि ट्रेविस हेड एक बार फिर से भारत के खिलाफ जम गए हैं। हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें चलता किया। आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। वहीं, एलेक्स कैरी ने 61 रनों की पारी खेली। आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 बनाकर ऑलआउट हो गई। 

भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक विकेट लिए हैं। शमी ने तीन विकेट झटके। वहीं वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट हासिल किया। 

कुछ खास नहीं रही भारत की शुरुआत 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। भारत का पहला विकेट 30 रन पर शुभमन गिल के रूप में गिरा। गिल आठ रन ही बना सके। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। भारत के 43 रन पर दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। यहां से भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। 

भारत की तरफ से सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए। कोहली ने 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान कोहली ने केवल पांच चौके लगाए। कोहली ने दौड़कर-दौड़कर 64 रन बनाए। कोहली की बेहतरीन पारी ने कंगारुओं के हौसले पस्त कर दिए। कोहली के बाद सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। अय्यर ने भी सूझबूझ के साथ 45 रनों की पारी खेली। 

केएल राहुल ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए 42 रन बनाए। केएल राहुल ने भारत के लिए विनिंग शॉट में छक्के के रूप में जीत दिलाई। वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 28 रन बनाए। 

आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट झटके। वहीं बेन ड्वारसिस और कूपर कॉनली को 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरी बार फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पांच मार्च को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी, उसका मुकाबला नौ मार्च को भारतीय टीम के साथ दुबई में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article