Champions Trophy का चैंपियन बना भारत, तीसरी बार जीता खिताब

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब सर्वाधिक बार जीतने वाली टीम बन गई है।

एडिट
Champion Of Champions Trophy

12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का जीता खिताब Photograph: (आईएएनएस)

दुबईः भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। 12 साल बाद भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इससे पहले साल 2013 में धोनी की अगुवाई में टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। विनिंग शॉट रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकला। जडेजा के चौके के साथ भारतीय टीम चैंपियन बनी। इसी के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम बन गई है। टीम ने तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले साल 2002 और 2013 में आईसीसी का यह खिताब अपने नाम किया था। 

वहीं, एक साल के अंदर भारतीय टीम दूसरी बार आईसीसी इवेंट की चैंपियन बनी है। जून 2024 में भारतीय टीम टी20 विश्व कप की चैंपियन बनी थी।  कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही। शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश को पटकनी देने से शुरुआत हुई और यह अभियान फाइनल मुकाबले तक जारी रही है। 

कैसा रहा मुकाबला? 

न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र ने 57 रन जोड़े। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई।

न्यूजीलैंड का पहला विकेट विल यंग के रूप में गिरा तो वहीं 69 रन के स्कोर पर शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज रचिन रविंद्र का विकेट गिरा। इसके बाद 75 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा। न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन डेरिल मिचेल 63 रन बनाए। वहीं, मिचेल ब्रेसवेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। ब्रेसवेल ने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए।

भारत की तरफ से स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला रहा। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला। 

लय में दिखे कप्तान हिटमैन

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के हौसले शुरुआत से ही बुलंद थे। कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज पस्त नजर आए। रोहित शर्मा ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, गिल 31 रन बनाकर आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। हालांकि फाइनल मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर आउट हुए। 122 रन के स्कोर पर टीम का तीसरा विकेट गिरा और 183 रन पर चौथे विकेट के रूप में श्रेयस अय्यर आउट होकर पेवेलियन गए। अय्यर ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। 

भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। रोहित शर्मा को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। के एल राहुल ने 34 और अक्षर पटेल ने 29 रनों की पारी खेली। 

न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान मिचेल सैंटनर और मिचेल ब्रेसवेल ने दो-दो विकेट झटके। इसी के साथ जेमिसन और रचिन रविंद्र को भी एक-एक विकेट मिला। वहीं, रचिन रविंद्र को पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article