Champions Trophy: कोहली का शतक, भारत की पाकिस्तान पर विराट जीत

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी। इस दौरान किंग कोहली का बल्ला जमकर बरसा। उन्होंने 100 रन बनाए। इसके साथ ही कोहली ओडीआई में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

India Won Against Pakistan, ind vs pak, Champions Trophy

कोहली का शतक, भारत की विराट जीत Photograph: (आईएएनएस)

दुबईः भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से पटकनी दी। 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 45 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। इस दौरान विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए। कोहली ने 100 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में 14 हजार रन पूरे किए। 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक रन सऊद शकील ने बनाए। शकील ने 76 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। शकील के अलावा कप्तान रिजवान ने 46 और खुशदिल शाह ने 38 रनों की पारी खेली। 

वहीं भारत की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 40 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके। इसके साथ ही हर्षित राणा, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया। 

कोहली की शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सामने भले ही 242 रनों का आसान लक्ष्य था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा था। ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का सामना पाकिस्तान के नसीम शाह और शाहीन अफरीदी से हुआ। कप्तान रोहित शर्मा एक छक्का और तीन चौके लगाकर जल्द ही आउट होकर पेवेलियन चले गए।

रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली। कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। इसके बाद कोहली और गिल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। कोहली मैच के अंत तक टिके रहे और भारतीय टीम को जीत दिलाई। विराट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली के साथ श्रेयस अय्यर ने भी शानदार पारी खेलते हुए 56 रन बनाए।

सचिन और संगकारा को छोड़ा पीछे

कोहली ने अपने करियर का 82वां शतक जड़ा। वहीं वनडे इंटरनेशनल में यह कोहली का 51वां शतक है। इसके साथ ही सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। कोहली ओडीआई में यह मुकाम हासिल करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

कोहली ने 287 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है तो वहीं सचिन ने 350 पारियों में 14 हजार रन पूरे किए थे। वहीं कुमार संगकारा ने 378 पारियों में 14 हजार रनों के आंकडे को छुआ था। 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की यह दूसरी जीत है। इससे पहले 20 फरवरी को भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया था। भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से दो मार्च को खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article