IND vs ENG: पांचवे टेस्ट से पहले पिच क्यूरेटर से क्यों भिड़े गौतम गंभीर?

Ind vs Eng के बीच पांचवे टेस्ट मुकाबले से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ओवल पिच क्यूरेटर से पढ़ते दिखाई देते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में इंग्लैंड 2 और भारत एक मुकाबला जीत चुकी है।

ind vs eng head coach gautam gambhir clash with pitch curator before oval match

गौतम गंभीर पिच क्यूरेटर से भिड़े Photograph: (सोशल मीडिया ग्रैब)

ओवलः भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे और निर्णायक मुकाबले से पहले माहौल में गर्मागर्मी देखी जा रही है। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बहस हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर का पिच क्यूरेटर से विवाद भारतीय खिलाड़ियों के खेल के मैदान में प्रवेश को लेकर हुआ था। हालांकि, इस बारे में न तो भारतीय क्रिकेट और न ही सरे क्रिकेट काउंटी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

पिच क्यूरेटर से भिड़े गौतम गंभीर 

गौतम गंभीर पिच क्यूरेटर से इस बात पर नाराज दिखे कि उसने मैदान के एक निश्चित क्षेत्र में कथित तौर पर भारतीय खिलाड़ियों और कोचों की मौजूदगी पर सवाल उठाए थे। 

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई थी। 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों को चौथा टेस्ट जल्दी खत्म करने के लिए मनाने की कोशिश की थी। स्टोक्स की यह कोशिश "अपने मुख्य गेंदबाजों को बचाने के लिए थी।" भारतीय खिलाड़ियों रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शतकों के करीब होने के चलते भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा करने से मना किया। भारतीय टीम ने खुद को हार से बचाने के लिए जी-जान लगाकर संघर्ष किया था और मैच ड्रॉ करने में कामयाब रहे थे। 

वीडियो में देखा जा सकता है

29 जुलाई मंगलवार को भारतीय मीडिया द्वारा लिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि गंभीर पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। गंभीर क्यूरेटर की ओर उंगली करते हुए देखे जा सकते हैं। गंभीर इस दौरान कहते हुए सुनाई देते हैं "आप हमें मत बताइए कि हमें क्या करने की आवश्यकता है?"

पांचवे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम 28 जुलाई को लंदन पहुंची थी और 29 जुलाई को ट्रेनिंग सत्र हुआ। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा। यह निर्णायक मुकाबला होगा क्योंकि अभी तक सीरीज पर इंग्लैंड की बढ़त है। इंग्लैंड सीरीज में 2 मुकाबले जीत चुकी है जबकि भारतीय टीम ने सिर्फ 1 मुकाबला जीता है। वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article