Gautam Gambhir Photograph: (IANS)
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को बेंगलुरू में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ को लेकर आरसीबी पर निशाना साधा है। आरसीबी ने 17 साल बाद पहला आईपीएल खिताब जीता था। इसे लेकर स्टेडियम में जश्न मनाया गया था, लेकिन तभी बाहर मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई थी और भगदड़ मच गई थी। गंभीर ने कहा है कि उनके मुताबिक जीत के बाद कभी भी इस तरह के रोड शो की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि जब साल 2007 में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आई थी तब भी उनका यही मानना था।
जश्न से ज्यादा लोगों की जिंदगी अहम
गंभीर ने कहा है कि इस तरह के जश्न से ज्यादा लोगों की जिंदगी अहम है और उनका ख्याल रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से ये बात मानता आया हूं कि हमें रोड शो की जरूरत नहीं है। जब हम साल 2007 में वर्ल्ड कप जीतकर लौटे थे तब भी मेरा यही मानना था कि हमें रोड शो नहीं करना चाहिए। लोगों की जिंदगियां ज्यादा अहम हैं। मैं भविष्य में भी यही कहता रहूंगा।"
गंभीर ने कहा, "भविष्य में हमें इस तरह के रोड शो को लेकर ज्यादा सचेत रहना होगा। हम बंद दरवाजों के अंदर ये रोड शो करने होंगे। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। फैंस जोश में आ जाते हैं, लेकिन लोगों की जिंदगी से ज्यादा अहम कुछ नहीं है। आप किसी भी सूरत में 11 लोगों की जान नहीं गंवा सकते। मेरे हिसाब से रोड शो नहीं होना चाहिए था।"
कोलकाता को जीत का खिताब दिला चुके हैं गंभीर
गंभीर ने पिछले सीजन अपनी कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाया था। हालांकि, इसके बाद कोई रोड शो नहीं निकाला गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने के बाद भी भारतीय टीम के रोड शो की चर्चा थी, लेकिन ये हो नहीं सका था। गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में भी खिताब अपने नाम किया था।