मुंबईः आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले महीने हो रहा है। इस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान कर रहा है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट में 2 समूह में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अब इस टूर्नामेंट को लेकर एक नया मोड़ दिखाई दे रहा है। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम अपनी वर्दी पर पाकिस्तान का नाम नहीं चाहती है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) यह नहीं चाहती कि भारतीय टीम उस वर्दी को पहने जिसमें पाकिस्तान का नाम लिखा हो। इससे पहले बीसीसीआई ने पाकिस्तान में यात्रा करने और खेलने से मना कर दिया था। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की बजाय किसी न्यूट्रल जगह पर खेलने की मांग कर रही थी। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
रोहित शर्मा नहीं जाएंगे पाकिस्तान
बीसीसीआई का रुख इस बात पर भी साफ है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटो शूट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) से यह निवेदन किया है कि इन दोनों ही कार्यक्रमों को पाकिस्तान की बजाय दुबई में कराया जाए। बीसीसीआई ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले यह कार्यक्रम 19 फरवरी को हो।
टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया कि “आईसीसी ने पहले भारत के मैच पाकिस्तान में न कराए जाने के अनुरोध को स्वीकार किया है तो ये सामान्य मुद्दे हैं।” बीसीसीआई की इस नई मांग से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) नाराज दिख रही है।
पाकिस्तान बोर्ड इस मसले पर आईसीसी द्वारा हस्तक्षेप की आशा कर रहा है। पीसीबी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “बीसीसीआई क्रिकेट के बीच में राजनीति कर रहा है जो कि खेल के लिए अच्छा नहीं है।
उन्होंने पाकिस्तान में यात्रा करने से मना किया था। वे अपने कप्तान को उद्घाटन समारोह के लिए (पाकिस्तान) नहीं भेजना चाहते। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे अपनी जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम नहीं चाह रहे हैं। हमें विश्वास है कि गवर्निंग बॉडी (आईसीसी) ऐसा नहीं होने देगा और पाकिस्तान की मदद करेगा।”
क्या हैं मौजूदा नियम?
मौजूदा नियमों के मुताबिक, अगर भारत मेजबान देश पाकिस्तान का आधिकारिक लोगो नहीं पहनता है तो यह आईसीसी की आधिकारिक परिधान संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
आईसीसी टूर्नामेंट की परंपराओं के अनुसार, किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को मेजबान देश का नाम अपनी वर्दी पर लगाना होता है भले ही यह टूर्नामेंट किसी और देश में हो रहा हो। मिसाल के तौर पर 2021 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की वर्दी पर भारत का नाम लिखा था। इस टूर्नामेंट का आयोजक भारत था लेकिन कोरोना के चलते इसका आयोजन यूएई में किया गया था।
2016 के टी20 विश्व कप और 2023 के एकदिवसीय विश्वकप में भी पाकिस्तान की वर्दी पर भारत का नाम लिखा था। इन दोनों विश्व कप का आयोजन भारत ने किया था। बीसीसीआई का यह निर्णय दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच जारी तनाव में और वृद्धि कर सकता है।
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान में टूर्नामेंट में खेलने से इंकार कर दिया था जिसके चलते भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। वहीं भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से 20 फरवरी को होगा। वहीं, पाकिस्तान के साथ हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को होगा। भारतीय टीम अपना तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी।