हार्दिक पंड्या का भाई गिरफ्तार, साझेदारी फर्म में की करोड़ों की धोखाधड़ी

एडिट
hardik pandya, krunal pandya, mumbai indians, pandya brother arrest, हार्दिक पंड्या,

फोटो सोर्सः हार्दिक पंड्या इंस्टाग्राम

मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के सौतेले भाई वैभव पंड्या को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हार्दिक ने क्रुणाल और सौतेले भाई वैभव पंड्या के साथ मिलकर एक पार्टनरशिप फर्म (पॉलिमर बिजनेस) शुरू किया था। इस बीच वैभव ने फर्म का सारा मुनाफा दूसरी फर्म बनाने में लगा दिया। इससे हार्दिक और क्रुणला को लगभग ₹4.3 करोड़ का नुकसान हुआ। भाइयों की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने वैभव को गिरफ्तार कर लिया है।

क्रुणाल, वैभव के साथ मिलकर पंड्या ने शुरू किया था पॉलिमर बिजनेस

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में हार्दिक-क्रुणाल और वैभव पंड्या ने मिलकर पॉलिमर बिजनेस खड़ा किया था। साझेदारी की शर्तें यह थीं कि हार्दिक और क्रुणाल 40% पूंजी लगाएंगे जबकि सौतेला भाई 20 प्रतिशत निवेश करेगा। लाभ भी इसी अनुपात में वितरित किया जाना था। लेकिन वैभव ने धन का हेरफेर और साझेदारी की शर्तों का उल्लंघन किया और भाइयों को बिना बताए उसी व्यापार में एक और फर्म स्थापित कर लिया।

वैभव ने बिना बताए लाभ का हिस्सा 20% से बढ़ाकर 33.3% कर दिया

वैभव पर यह भी आरोप है कि उसने गुप्त रूप से अपने स्वयं के लाभ का हिस्सा 20% से बढ़ाकर 33.3% कर दिया, जिससे हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को करोड़ों का नुकसान हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक और क्रुणाल ने जब इस बारे में उससे बात करनी चाही तो उसने उन्हें धमकी दी। हार्दिक ने पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने वैभव पंड्या को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article