'मैं टीम को निराश कर रहा था...' मैक्सवेल ने वनडे से संन्यास लेते वक्त क्यों की ऐसी टिप्पणी?

Australia के खिलाड़ी Glenn Maxwell ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह T20 World Cup 2026 की तैयारियों में जुट गए हैं। IPL 2025 में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आए थे।

glenn maxwell declared retirment from odi told felt like i was letting team down

ग्लेन मैक्सवेल ने 149 ओडीआई मुकाबले खेले Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। मैक्सवेल ने संन्यास का ऐलान करते वक्त कहा कि ऐसा लगा जैसे मैं टीम को निराश कर रहा हूं। वहीं, संन्यास का ऐलान मैक्सवेल ने फाइनल वर्ड पॉडकास्ट में किया। इसके साथ ही मैक्सवेल अगले साल  होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जुट गए हैं। साल 2026 का टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। 

मैक्सवेल ने संन्यास का ऐलान करते वक्त कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में शारीरिक कमजोरी और पैर की चोट के चलते फील्डिंग पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान से ही विचार कर रहे थे। ज्ञात हो कि आस्ट्रेलिया टीम चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद बाहर हो गई थी। 

'टीम को कर रहा था निराश...'

इस मामले में आस्ट्रेलिया द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मैक्सवेल ने कहा "मुझे लगा मैं टीम को थोड़ा निराश कर रहा था क्योंकि शरीर परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया कर रहा था। मैंने जॉर्ज बेली (चयनकर्ताओं के अध्यक्ष) के साथ अच्छे से बात की और उनसे पूछा कि आगे बढ़ने के बारे में उनके क्या विचार हैं?"

मैक्सवेल ने आगे कहा कि हमने 2027 विश्व कप के बारे में बात की और उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता मैं उसमें जा रहा हूं। उन्होंने कहा यह वक्त है उन लोगों के लिए जो मेरी पोजिशन पर अपनी पोजिशन बनाने का प्लान कर रहे हैं। मैक्सवेल ने कहा कि "मुझे आशा है कि उन्हें इस भूमिका को निभाने के लिए पर्याप्त अवसर मिलेंगे।"

मैक्सवेल इस साल आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आए थे। हालांकि, उंगली की चोट के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मैक्सवेल ओडीआई से संन्यास लेने के बाद टी20 विश्व कप, बिग बैश लीग और अन्य टूर्नामेंट पर फोकस करेंगे। 

ODI World Cup में जड़ा दोहरा शतक

मैक्सवेल ने अपने एकदिवसयी करियर में 149 मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 33.81 की औसत से 3,990 रन निकले। अपने करियर में मैक्सवेल ने चार शतक और 23 अर्धशतक जड़े। वहीं, साल 2023 विश्व कप में मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में मैक्सवेल मसल्स क्रैंप से जूझ रहे थे। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में मैक्सवेल ने 77 विकेट भी चटकाए हैं। ओडीआई करियर में मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 126.70 का रहा। यह स्ट्राइक रेट दुनिया के दूसरा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल का नाम है जिनका स्ट्राइक रेट 130.22 है। 

यह भी पढ़ें - BCCI ने अय्यर और हार्दिक पर क्यों लगाया जुर्माना?

वहीं, टी20 क्रिकेट की बात करें मैक्सवेल ने 116 मुकाबलों में 2,664 रन बनाए हैं। टी20 में मैक्सवेल का हाइएस्ट स्कोर 145 रन नाबाद है और 154.97 का स्ट्राइक रेट है। टी 20 में मैक्सवेल ने 43 विकेट चटकाए हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article