नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कथित तौर पर खुद को 'ISIS कश्मीर' कहने वाले एक संगठन से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद गंभीर ने तत्काल कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी है। राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ के अनुसार गंभीर ने धमकी मिलने के बाद मामले की औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।

न्यूज-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को कथित तौर पर 22 अप्रैल को दो धमकियां मिलीं थी। धमके भरे भेजे गए दोनों ईमेल में ‘आईकिलयू’ (IKillU) संदेश लिखा था।

गंभीर को धमकी मिलने की बात उस समय सामने आई है जब दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने शर्मनाक हरकत को अंजाम देते हुए 26 पर्यटकों की हत्या कर दी। पहलगाम की घटना के बाद से देश में गुस्से और गम का माहौल है। भारत सरकार ने भी घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए  बुधवार को कई बड़े फैसले लिए है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गंभीर ने किया था ट्वीट

गंभीर ने बहरहाल अधिकारियों से स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली है। नवंबर 2021 में, जब वे सांसद थे, तब भी उन्हें इसी तरह का धमकी वाला ईमेल मिला था।

बताते चलें कि गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी 22 अप्रैल को दी थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।'