AUS vs ENG मैच से पहले लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान, चौंक गए खिलाड़ी और दर्शक!

यह पहली बार नहीं है जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में चूक के कारण आलोचना झेलनी पड़ी हो। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कराची के नेशनल स्टेडियम में भारत के झंडे को न लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

champions trophy, indian national anthem Lahore, australia vs england match, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान, चैम्पियंस ट्रॉफी, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच, indian national anthem Pakistan,

Photograph: (X/@Vairagi2288)

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शनिवार, 22 फरवरी को एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना घटी, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले गलती से भारत का राष्ट्रगान बजा दिया गया।

इस चूक से न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बल्कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए। आयोजकों को जल्द ही अपनी गलती का एहसास हुआ और भारतीय राष्ट्रगान को बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का असली राष्ट्रगान "Advance Australia Fair" बजाया गया और स्थिति सामान्य हुई। हालांकि इस बीच दर्शक इस घटना को कैमरे में कैद कर लिए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस गलती पर लोगों ने जताई हैरानी!

सबसे दिलचस्प बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के कोई भी मैच लाहौर में नहीं खेले जा रहे हैं! भारत ने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। ऐसे में आयोजकों से हुई इस गलती पर लोगों ने हैरानी जताई। 

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ये तो सच में अनोखी गड़बड़ी निकली! 😂 ज़रा सोचिए, मैदान पर हुई इस गफलत से खिलाड़ी कितने हैरान हुए होंगे!" एक अन्य ने लिखा, "अनपेक्षित पल जरूर था, लेकिन सभी राष्ट्रगानों का सम्मान ही खेल को एकजुट रखता है।"

एक यूजर ने लिखा- "ये पाकिस्तान है, यहाँ कुछ भी हो सकता है!" इसके साथ एक अन्य ने लिखा कि "ऐसी गड़बड़ी पहले कभी नहीं देखी, और संयोग से ये पाकिस्तान में ही हुआ!

ICC के लिए नई नहीं हैं ऐसी गलतियां!

यह पहली बार नहीं है जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में चूक के कारण आलोचना झेलनी पड़ी हो। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कराची के नेशनल स्टेडियम में भारत के झंडे को न लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। जब बाकी सभी भाग लेने वाले देशों के झंडे वहां लगाए गए थे, तब भारत का झंडा गायब था। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सफाई देनी पड़ी।

इसी तरह, भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के दौरान भी एक और विवाद खड़ा हो गया। इस मुकाबले के लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर "Champions Trophy 2025 Pakistan" की जगह सिर्फ "Champions Trophy 2025" लिखा दिखाई दिया। पीसीबी ने इस पर आईसीसी को चिट्ठी लिखकर आपत्ति जताई। आईसीसी ने इस गलती को तकनीकी खामी बताया और आश्वासन दिया कि आगे ऐसा नहीं होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में पहले भी हुआ विवाद

टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा में भी काफी देरी हुई थी, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। पहले पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने से मना कर दिया था, जिससे टूर्नामेंट पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन दिसंबर 2024 में जय शाह के आईसीसी प्रमुख बनने के बाद यह मुद्दा सुलझा और भारत, पाकिस्तान व आईसीसी ने मिलकर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया। अब यह हाइब्रिड मॉडल 2025 में भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में भी लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article