टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे को लेकर संशय! बीसीबी ने कहा- रद्द होने का सवाल नहीं, देर हो सकती है

इस दौरे के दौरान टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलना है। पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार इसकी शुरुआत 17 अगस्त से होनी थी।

Rohit Sharma Team India

Photograph: (IANS)


ढाका: इसी साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश का दौरा कुछ दिनों के लिए टल सकता है। भारतीय टीम को वनडे और टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश जाना है। हालांकि भारत सरकार की ओर से इसकी मंजूरी मिलनी अभी बाकी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दौरे के कार्यक्रम को फिर से शेड्यूल किया जा सकता है लेकिन इसके रद्द होने की संभावना नहीं है।

बांग्लादेश के लिए भारतीय टीम का यह दौरा आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा है। इस दौरे के दौरान टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच और तीन टी20 मैच खेलना है। पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार इसकी शुरुआत 17 अगस्त को ढाका में मैच से होनी थी। हालाँकि, पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव और बांग्लादेश में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों ने दौरे की समय-सीमा को लेकर अनिश्चितता पैदा कर दी है।

बीसीसीआई ने दौरे में देरी का संकेत दिया है: बीसीबी

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार बीसीबी मीडिया कमिटी के चेयरमैन इफ्तिकार रहमान ने कहा कि बीसीसीआई ने दौरे में संभावित देरी का इशारा दिया है। रहमान ने जोर देकर कहा, 'यह दौरा एफटीपी का हिस्सा है, इसलिए इसे रद्द करना कोई विकल्प नहीं है।' उन्होंने नई तारीखों का उल्लेख किए बिना कहा, 'लेकिन इसे पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर पुनर्निर्धारित किया जा सकता है।'

बीसीसीआई ने इस दौरे को लेकर अभी कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन भारतीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस दौरे को भारत सरकार से आधिकारिक मंजूरी का इंतजार है। अगस्त 2024 में पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाने के लिए बड़े पैमाने पर विद्रोह के बाद और दोनों देशों में तनावपूर्ण संबंधों के बीच यह हालात पैदा हुए है। भारत ने पिछली बार सितंबर-अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश की मेजबानी की थी, जिसमें टेस्ट सहित दो टी20 मैच शामिल थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article