दिल्ली: दिनेश कार्तिक ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया। इसकी आधिकारिक घोषणा तो उनकी ओर से नहीं की गई है लेकिन आईपीएल के ब्रॉडकास्टर ने इसकी तस्दीक कर दी। कार्तिक 2008 से आईपीएल के अभी तक के हर सीजन में खेल चुके हैं। यही नहीं, धोनी और रोहित शर्मा के बाद आईपीएल में तीसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर रिटायर हुए हैं। यह और बात है कि धोनी और रोहित शर्मा की तरह कार्तिक किसी एक फ्रेंचाइजी से बंधे नहीं रह सके। हालांकि, हर सीजन में वे जिन छह फ्रेंचाइजी के लिए भी खेले, उनकी भूमिका मैच में अहम रही। टी20 फॉर्मेट के वे शानदार खिलाड़ी हैं, ये उन्होंने कई मौकों पर साबित किया।
आईपीएल में कार्तिक के शानदार रिकॉर्ड की लिस्ट देखिए
– दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में कुल 257 मैच खेले। रोहित शर्मा ने भी अभी तक इतने ही मैच खेले हैं। इस मामले में कार्तिक केवल धोनी (264 मैच) से पीछे रह गए।
– बतौर विकेटकीपर कार्तिक ने आईपीएल में 174 डिस्मिसल किए। वे इस मामले में भी सिर्फ धोनी (190) से पीछे हैं। कार्तिक के नाम आईपीएल में 137 कैच और 37 स्टंपिंग है। धोनी के नाम 148 कैच और 42 स्टंपिंग है।
– नंबर-4 या इससे नीचे के क्रम में आईपीएल में बैटिंग करते हुए कार्तिक ने कुल 4097 रन बनाए। इस मामले में भी वे बस धोनी (5047 रन) से पीछे रह गए। कार्तिक ने आईपीएल के इतिहास में नंबर 4 या इससे नीचे के क्रम में 204 पारियों में बैटिंग की है। इसके अलावा वे 30 बार तीन नंबर भी बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
– कार्तिक ने आईपीएल में डेथ ओवरों (17-20) के दौरान 1565 रन बनाए। आईपीएल में इस चरण के दौरान केवल धोनी (2786) और कीरेन पोलार्ड (1708) ने ही उनसे अधिक रन बनाए हैं।
– कार्तिक आईपीएल करियर में बनाए गए 4842 रन के साथ लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दसवें स्थान पर हैं। उन्होंने 236 मैचों में विकेटकीपर के तौर पर खेलते हुए 4463 रन बनाए जो धोनी के 258 मैचों में 5125 रन के बाद दूसरा स्थान है।
– कार्तिक ने आईपीएल में 6 फ्रेंचाइजी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। इसमें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं। उन्होंने इन सभी छह फ्रेंचाइजी के लिए अर्धशतक बनाए। ऐसी उपलब्धि केवल युवराज सिंह ने हासिल की है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में दिनेश कार्तिक
कार्तिक उस समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए जब महेंद्र सिंह धोनी भी कदम रख चुके थे। दोनों विकेटकीपर-बल्लेबाज और इसलिए ये चर्चा अक्सर होती है कि अगर धोनी नहीं होते तो कार्तिक का इंटरनेशनल करियर किस ऊंचाई पर पहुंचता। ये वो दौर था जब भारतीय टीम नयन मोंगिया के बाद एक विकेटकीपर की तलाश में थी, जो जरूरत पड़ने पर बल्ला चला सके। इससे पहले टीम का बैलेंस बनाने के लिए राहुल द्रविड़ कई सालों तक ये भार उठाते रहे।
आखिरकार धोनी पर जाकर ये तलाश खत्म हुई। ये भी दिलचस्प है कि कार्तिक दरअसल धोनी से चार साल छोटे हैं लेकिन उन्होंने धोनी के डेब्यू से करीब डेढ़ महीने पहले इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू किया। यही नहीं टेस्च में तो कार्तिक ने धोनी से एक साल से ज्यादा समय से पहले ही डेब्यू कर लिया था। हालांकि, नियती कुछ और चाह रही थी और आखिरकार धोनी न केवल टीम में स्थान पक्का करने में कामयाब रहे बल्कि आगे चलकर कप्तान भी बने। वहीं, दिनेश कार्तिक टीम से अंदर-बाहर होते रहे लेकिन उन्होंने हर बार धैर्यपूर्वक इंतजार किया और जब भी मौका मिला, वे खुद को साबित करते रहे। उन्हें खुद को कई बार साबित करना पड़ा और वे हर बार करते रहे।
धोनी के काल में कार्तिक होना
इन सबके बावजूद कार्तिक के इंटरनेशनल क्रिकेट को कमतर करने नहीं आंका जा सकता। ये गौर करना चाहिए कि धोनी जब भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा रहे, उस दौर में कार्तिक ने भी 94 वनडे, 26 टेस्ट और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इन सभी को मिलाकर देखें भारत के लिए कुल 180 मैच उन्होंने खेले। इसमें भी 94 बार तो कार्तिक उन मैचों में बल्लेबाज के तौर पर खेले, जिसमें धोनी भी खेल रहे थे। यही दिनेश कार्तिक की खासियत थी। कार्तिक और धोनी भारत के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भी टीम में एक साथ रहे और सबसे बड़ी बात कार्तिक उसमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिसंबर 2006 को खेला गया था और धोनी इस मैच में बिना खाता खोले बोल्ड हो गए थे।
From #RCB to Dinesh Karthik ❤️ #TATAIPL | #RRvRCB | #TheFinalCall | #Eliminator | @RCBTweets | @DineshKarthik pic.twitter.com/p2XI7A1Ta6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
ये भी गौर करने लायक है कि धोनी से पहले डेब्यू करने कार्तिक का इंटरनेशनल करियर भी धोनी के बाद खत्म हुआ। धोनी ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में खेला था जबकि कार्तिक ने 2018 में अपना आखिरी टेस्ट खेला। आखिरी इंटरनेशनल टी20 भी कार्तिक ने 2022 में खेला। हालांकि, इंटरनेशनल वनडे को जरूर दोनों ने एक साथ अलविदा कहा। साल 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल की हार दोनों की आखिरी वनडे रही।
आखिर में ये भी देखना दिलचस्प है कि कार्तिक के इंटरनेशनल करियर के 2004 से 2024 के बीच बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी समेत पार्थिव पटेल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत और संजू सैमसन भी आए। इन सबके बावजूद कार्तिक अपनी जगह मजबूती से बनाए रखने में कामयाब रहे और समय के साथ आगे बढ़ते गए। यही उन्हें खास बनाता है।