चैम्पियंस ट्रॉफी: यूएई होगा भारत के लिए न्यूट्रल वेन्यू, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।

एडिट
Champions Trophy: UAE will be a neutral venue for team India

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा मुकाबला (फोटो- IANS)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का मुक़ाबला 23 फरवरी को रविवार के दिन यूएई में खेला जाएगा। जैसी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ और आखिरकार पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शेख़ नाहयान अल मुबारक के बीच पाकिस्तान में हुई मुलाकात के बाद इस पर मुहर लग गई। पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने बताया, "पीसीबी ने यूएई को तटस्थ स्थान के तौर पर चुना है।"

20 फरवरी को भारत का पहला मैच

भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा और उनके मैच यूएई में खेले जाएंगे।

अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो पहला सेमीफाइनल यूएई में होगा। अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं करता है तो फिर सभी सेमीफाइनल पाकिस्तान में खेले जाएंगे। 9 मार्च को फाइनल लाहौर में खेला जाएगा, लेकिन अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फिर ये खिताबी भिड़ंत यूएई में होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप

ग्रुप ए - पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड

ग्रुप बी - अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका

चैंपिंयस ट्रॉफी शेड्यूल के अनुसार पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। पाकिस्तान का दूसरा ग्रुप मुकाबला बांग्लादेश के ख़िलाफ़ रावलपिंडी में 27 फरवरी को होगा।

आठ देशों के इस टूर्नामेंट के दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका है। दूसरे ग्रुप के सभी मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे। दोनों सेमीफाइनल (4 और 5 मार्च) व फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी तय किया गया है।

पाकिस्तान भी खेलेगा न्यूट्रल वेन्य पर मैच

आईसीसी बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले के तहत 2024-27 के चक्र के दौरान पाकिस्तान में होने वाले भारत के सभी मैच तटस्थ वेन्यू पर खेले जाएंगे और इसके बदले में भारत द्वारा आयोजित किसी भी इवेंट में पाकिस्तान से जुड़े सभी मैच भारत के बाहर खेले जाएंगे।

यह समझौता पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी, भारत में 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित किए जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर लागू होगा। यह 2028 में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप पर भी लागू हो सकता है। यह अगले चक्र का पहला आईसीसी इवेंट होगा और इसकी मेज़बानी पाकिस्तान के पास है।

(यह आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article