कराचीः आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले सुरक्षा चिंताएं एक बार फिर से बढ़ गई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी आगामी 19 फरवरी से हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रशंसक स्टेडियम में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रही हैं और वीआईपी बाड़े के ऊपर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि, भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। 

सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी समय पर स्टेडियम तैयार करने को लेकर कड़ी मशक्कत कर रहा है। इस टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान में कराची, रावलपिंडी और गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि शुरुआत में ऐसी कुछ रिपोर्ट्स आईं थीं जिसमें कहा जा रहा था कि टूर्नामेंट शुरु से समय होने से पहले स्टेडियम तैयार नहीं हो पाएंगे।

पीसीबी ने प्रशंसकों को यह आश्वासन दिया था कि क्रिकेट मैदान अच्छी स्थिति में होंगे। पीसीबी ने इस टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देने की भी बात कही थी। 

हालांकि पीसीबी द्वारा इन सब आश्वासनों के बावजूद नेशनल स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान बड़ी चूक देखने को मिली है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई प्रशंसक वीआईपी बाड़े पर जबरदस्ती चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान ऐसे वीडियो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

इसके अलावा एक प्रशंसक सुरक्षा का उल्लंघन करते हुए स्टेडियम में प्रवेश कर गया था। इसी तरह एक और व्यक्ति भी मैदान में प्रवेश कर गया था। हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे कब्जे में ले लिया। ऐसे में पीसीबी द्वारा किए गए दावों पर सवाल उठा रहे हैं। 

दो ग्रुप में बंटी हैं टीमें 

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।