India won in champions trophy Photograph: (आईएएनएस)
दुबईः टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज जीत के साथ किया है। पहले ही मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अनुभव और युवा जोश दोनों दिखा। जहां मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लेकर अपना अनुभव दिखाया।
वहीं, शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर भारत की जीत पर आख़िरी मुहर लगाई। किसी आईसीसी टूर्नामेंट में ये शुभमन का पहला शतक है।
बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करने का लिया था फैसला
बता दें कि टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन ये फैसला शुरुआत में ही गलत साबित होता दिखा, जब बांग्लादेशी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी अपना विकेट खोने लगे।
अक्षर पटेल ने लगातार अपनी दो गेंदों में उन्होंने तंजीद हसन और मुस्फिकुर रहीम के विकेट लिये। हालांकि, अगली गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जेकर अली का कैच छोड़ दिया और इससे अक्षर अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए।
ऐसे ही कुछ मौके भारतीय टीम ने आगे भी खोए। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से एक आसान कैच छूटा। वहीं, केएल राहुल भी ने भी एक स्टंपिंग का मौका गंवा दिया। अगर ये तीनों मौके अगर भारतीय प्लेयर्स लपक लेते तो बांग्लादेश 100-150 रनों के अंदर सिमटती दिख रही थी।
लेकिन इन मिस्फील्डिंग्स की वजह से बांग्लादेश 228 रन तक पहुंच गया। इसमें तौहिद ह्रदॉय की शतकीय और जेकर अली की अर्धशतकीय पारी शामिल रही।
मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास
वहीं मोहम्मद शमी ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 5 विकेट लिये। इसी के साथ वो सबसे तेज 200 विकेट्स लेने वाले गेंदबाज बन गए। मोहम्मद शमी ने 5126 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम था जिन्होंने 5240 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।
अब बारी आई भारत की बल्लेबाजी की। शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। लेकिन वो अर्धशतक पूरा किये बिना आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी खासा कमाल नहीं दिखा पाए। दोनों क्रमशः 22 और 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल भी मात्र 8 रन बना सके। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने सूझबूझ के साथ काम लिया। दोनों अंत तक क्रिज पर जमे रहे। शुभमन ने अपना शतक पूरा किया।
वहीं, केएल राहुल ने 41 रनों की सूझबूझ वाली पारी खेली। इस तरह भारत ने ये मैच अपने नाम किया है। भारत का अगला मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान अपना पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड से हारकर वहां पहुंचेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले का इंतजार दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के अलावा दुनियाभर के लोगों को रहता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है।