चैम्पियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश के खिलाफ कैसा है वनडे में भारत का रिकॉर्ड? आज मुकाबला

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का यह पहला मैच है। यह मैच दुबई में खेला जाएगा।

Indian Team

भारतीय क्रिकेट टीम Photograph: (फाइल फोटो, IANS)

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई और इसके चलते यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है।  

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपने अभियान को मजबूती देने की कोशिश करेंगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं, जो भारत से मुकाबले के लिए दुबई पहुंचेंगी। टूर्नामेंट छोटा होने के कारण टीमों के पास गलती की गुंजाइश कम है, इसलिए भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि बांग्लादेश की अगुवाई नजमुल हुसैन शंतो करेंगे। भारत का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 32 बार भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को 8 मैचों में सफलता मिली है। एक मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ था। दोनों के बीच आखिरी वनडे मैच 19 अक्टूबर 2023 को पुणे में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

हालांकि, हाल के प्रदर्शन को देखें तो बांग्लादेश ने भारत को कड़ी टक्कर दी है। पिछले 5 वनडे मुकाबलों में से भारतीय टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दोनों टीमें अब तक दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों ही बार भारतीय टीम विजेता रही है। दोनों के बीच इस मैदान पर आखिरी मुकाबला सितंबर 2018 में खेला गया था।

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) की मेजबानी कर चुका है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है। भारतीय टीम ने इस दौरे के लिए अपने स्क्वॉड में पांच स्पिन गेंदबाज शामिल किए हैं, जिससे साफ है कि टीम इस पिच की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर रणनीति तैयार कर रही है। 

हालांकि, पिच क्यूरेटर ने बताया कि सतह पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलने की संभावना है। शाम के समय ओस का असर पड़ सकता है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है, जो तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचा सकता है। ऐसे में दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन के चयन पर सभी की नजरें रहेंगी।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article